दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इसी मानसिकता के साथ भारत के खिलाफ उतरेगा इंग्लैंड: स्टोक्स

नए कप्तान स्टोक्स और नए कोच ब्रैंडन मैकुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड ने गत विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट पिछले साल की पांच मैच की टेस्ट सीरीज का बचा हुआ टेस्ट है जिसे मेहमान टीम के खेमे में कोविड-19 मामले आने के कारण रद्द कर दिया गया था. यह टेस्ट शुक्रवार से खेला जाएगा.

By

Published : Jun 28, 2022, 1:55 PM IST

cricket  India vs England  Test Match  England will play against India with the same mindset  Ben Stokes  न्यूजीलैंड  भारत  इंग्लैंड  पांचवें टेस्ट  बेन स्टोक्स
Ben Stockes

लीड्स: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 के क्लीन स्वीप के दौरान आक्रामक क्रिकेट खेलने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा है कि भारत के खिलाफ होने वाले आगामी पांचवें टेस्ट में उनकी टीम के जज्बे में कोई कमी नहीं आएगी.

नए कप्तान स्टोक्स और नए कोच ब्रैंडन मैकुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड ने गत विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट पिछले साल की पांच मैच की टेस्ट सीरीज का बचा हुआ टेस्ट है जिसे मेहमान टीम के खेमे में कोविड-19 मामले आने के कारण रद्द कर दिया गया था. यह टेस्ट शुक्रवार से खेला जाएगा.

स्टोक्स ने सोमवार को कहा, जब मैं यह बोल रहा हूं तो मुझ पर विश्वास कीजिए. हम इसी (आक्रामक) मानसिकता के साथ उतरेंगे, हालांकि यह अलग विरोधी है. उन्होंने कहा, बेशक, यह पूरी तरह से अलग होगा… अलग विरोधी, उनका आक्रमण और खिलाड़ी भी अलग.

यह भी पढ़ें:टी-20 विश्व कप के बाद सीमित ओवरों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगा भारत

स्टोक्स ने कहा, हम इस पर ध्यान लगा रहे हैं कि इन पिछले तीन मैच में हमने क्या अच्छा किया है और शुक्रवार को भारत के खिलाफ भी इसे जारी रखने का प्रयास करेंगे. भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है लेकिन इंग्लैंड की तरोताजा टीम से भिड़ेगा जिसमें पिछले साल भारत के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलने वाली टीम के सिर्फ चार सदस्य (ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और जेम्स एंडरसन) शामिल हैं.

पिछले साल स्टोक्स भी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि उन्होंने अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए ब्रेक लिया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पूर्व पिछले कुछ महीनों में इंग्लैंड की टीम मुश्किल दौर से गुजर रही थी और इस दौरान 17 टेस्ट में सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाई.

टीम के अपने साथियों की सराहना करते हुए स्टोक्स ने कहा, दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतना काफी विशेष शुरुआत है. अप्रैल में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के 0-1 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद रूट ने कप्तानी छोड़ दी और स्टोक्स को यह जिम्मेदारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details