हैदराबाद: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. जहां मेजबान टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 336 रनों का स्कोर बनाया.
भारत के लिए केएल राहुल ने नंबर-4 पर शानदार बललेबाजी करते हुए 114 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली. राहुल के साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी आतिशी पारी से फैन्स का भरपूर मनोरंजन किया. उन्होंने केवल 40 गेंदों का सामना करते हुए 77 रनों की बेहद ही आक्रामक पारी खेली. अपनी पारी में ऋषभ ने सात छक्के और तीन चौके भी लगाए.
192.5 के दमदार स्ट्राइक रेट के साथ 77 रन बनाने वाले ऋषभ पंत ने अपनी इस पारी के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. दरअसल, पंत विश्व के पहले ऐसे विकेटकीपर खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट की एक पारी में इंग्लैंड के खिलाफ सात छक्के लगाए हो.