दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शतक लगाने के मामले में कोहली-रोहित से पीछे नहीं है बेयरस्टो, आंकड़े भी दे रहे हैं गवाही

साल 2017 के बाद से जॉनी बेयरस्टो भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के बाद सबसे अधिक एकदिवसीय शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज है.

Jonny Bairstow
Jonny Bairstow

By

Published : Mar 28, 2021, 11:51 AM IST

शुक्रवार, 26 मार्च को भारत और इंग्लैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने पूरे छह विकेट से जीतकर अपने नाम किया. दूसरे वनडे में मिली इंग्लैंड की जीत में एक बड़ा हाथ टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का रहा.

31 वर्षीय बेयरस्टो ने 112 गेंदों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बना डालें. अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और सात गगनचुंबी छक्के भी लगाए.

77 रनों की आतिशी पारी के दौरान ऋषभ पंत ने तोड़ा धोनी का चार साल पुराना रिकॉर्ड

साल 2011 में एकदिवसीय डेब्यू करने वाले जॉनी बेयरस्टो का वनडे क्रिकेट में 11वां शतक रहा. सबसे खास बात तो ये है कि उन्होंने अपने ये सभी ग्याहर के ग्याहर शतक साल 2017 की शुरूआत के बाद से लगाए हैं.

जी हां, बेयरस्टो ने अपना पहला वनडे शतक साल 2017 में बनाया था और पिछले चार सालों में उनके बल्ले से 11 शतक देखने को मिले हैं. उनके द्वारा पिछले चार सालों में लगाए गए ये 11 शतक इस बात का प्रमाण देते है कि बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए कितने महत्वपूर्ण खिलाड़ी है.

बता दें कि, साल 2017 के बाद से जॉनी बेयरस्टो भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के बाद सबसे अधिक एकदिवसीय शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज है.

रोहित के बल्ले से जहां (19) शतक देखने को मिले हैं तो विराट ने भी (17) बार शतकीय सलामी ली है.

प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ा 24 साल पुराना रिकॉर्ड, वनडे डेब्यू पर चार विकेट लेने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

2017 के बाद से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी:

  • 19: रोहित शर्मा (भारत)
  • 17: विराट कोहली (भारत)
  • 11: जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)
  • 10: आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
  • 09: बाबर आजम (पाकिस्तान)
  • 09: शाई होप (वेस्टइंडीज)

-- अखिल गुप्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details