दिल्ली

delhi

WATCH: धीमी पिच पर हमारी कमजोरियों की भारत ने कलई खोल दी: मोर्गन

By

Published : Mar 15, 2021, 2:15 PM IST

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का मानना है कि धीमी पिच पर उनकी टीम की 'कमजोरियों' की भारत ने कलई खोल दी, लेकिन उन्होंने ये भी स्वीकारा इन पिचों पर खेलने से उनकी टीम टी20 विश्व कप के लिए तैयार हो सकेगी.

Eoin Morgan
Eoin Morgan

अहमदाबाद: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का मानना है कि धीमी पिच पर उनकी टीम की 'कमजोरियों' की भारत ने कलई खोल दी लेकिन कहा कि यहां खेलने से ही वे टी20 विश्व कप की तैयारी कर सकेंगे. भारत ने दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली.

वीडियो

मोर्गन ने स्वीकार किया कि दूसरे मैच में उनकी टीम धीमी पिच के अनुकूल ढल नहीं सकी. उन्होंने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "दोनों टीमों में अंतर विकेट और उसके अनुकूल ढलने का था. ये पहले मैच की पिच से अलग पिच थी. पिच धीमी थी और इस पर हमारी कमजोरियां उजागर हो गई."

कोहली ने स्थापित किया बड़ा कीर्तिमान, बने T20I में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

उन्होंने कहा, "हम धीमी विकेटों पर नहीं खेलते हैं. इन पर जितना ज्यादा खेलेंगे, उतना ही फायदा होगा. इन हालात में खेलकर और गलतियों से सीखकर ही बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं."

मोर्गन ने कहा कि इस साल के आखिर में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले इन पिचों पर खेलने से मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा, "इस पिच पर हमें अपने 'सुविधा जोन' से बाहर निकलना होगा. मुझे लगा था कि यह हमारे अनुकूल तेज पिच होगी लेकिन यह बिल्कुल भारतीय विकेटों जैसी धीमी है. इसके अनुकूल जल्दी ढलना होगा क्योंकि सात महीने बाद इन्हीं पिचों पर विश्व कप खेलना है. इससे बेहतर तैयारी क्या हो सकती है."

उन्होंने स्वीकार किया कि रविवार के मैच में इंग्लैंड की टीम किसी भी विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. उन्होंने भारत के युवा बल्लेबाज ईशान किशन की भी तारीफ की जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करके 32 गेंद में 56 रन बनाए.

मुंबई इंडियंस ने मेरी बहुत मदद की और मैं इस गति को जारी रखना चाहता हूं : ईशान किशन

उन्होंने कहा, "शुरुआती विकेट हमने जल्दी ले लिया लेकिन भारत ने वापसी में देर नहीं लगाई. ईशान किशन ने उम्दा पारी खेलकर मैच हमारी जद से बाहर कर दिया. हमारा कोई दाव कारगर साबित नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details