दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ENG vs SA World Cup 2023 : दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दिया 400 रन का लक्ष्य, क्लासेन ने जड़ा शानदार शतक - Heinrich Klaasen

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 400 रनों का लक्ष्य दिया है. धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने शानदार शतक जड़ा है.

Heinrich Klaasen
हेनरिक क्लासेन

By IANS

Published : Oct 21, 2023, 7:31 PM IST

मुम्बई :हेनरिक क्लासेन (109) के शानदार शतक और मार्को जेनसन की नाबाद 75 रन की तूफानी पारी से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में शनिवार को 7 विकेट पर 399 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना दिया.

इंग्लैंड ने वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने 85 रन की बेहतरीन पारी खेली. हेंड्रिक्स ने 75 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. रासी वान डेर डुसेन ने 60 और कार्यवाहक कप्तान एडन मार्कराम ने 42 रनों की पारी खेली.

दक्षिण अफ्रीका ने अपना 5वां विकेट 243 के स्कोर पर गंवाया, लेकिन इसके बाद क्लासेन और जेनसन ने इसके बाद 151 रन की विस्फोटक साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया.

रीज़ा हेंड्रिक्स ने पारी के बाद कहा, 'टीम के लिए योगदान देकर अच्छा लग रहा है. रासी के साथ अच्छी साझेदारी हुई. विकेट खोने के बाद हमें साझेदारी मिली. क्लासेन ने एक शानदार पारी खेली. क्लासेन ने उस समय पारी खेली जब हमें इसकी बहुत ज़रूरत थी'.

जेनसन ने मात्र 42 गेंदों पर नाबाद 75 रन में 3 चौके और 6 छक्के लगाए. दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी पांच ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और इस दौरान 84 रन जोड़े. दक्षिण अफ्रीका का 399 रन का स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर है. उन्होंने न्यूज़ीलैंड का 398 रन का रिकॉर्ड तोड़ा जो उसने 2015 में ओवल में बनाया था.

इंग्लैंड की तरफ से क्रिस टोप्ले ने 88 रन 3 तीन विकेट लिए जबकि गस एटकिंसन और आदिल राशिद को 2-2 सफलता हाथ लगी.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details