दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जडेजा को कप्तानी सौंपने के धोनी के फैसले की हो रही सराहना

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2022 में महेंद्र सिंह धोनी की नहीं, बल्कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की कप्तानी में उतरेगी. धोनी ने खुद यह फैसला किया और चार बार की चैंपियन चेन्नई की कप्तानी जडेजा को सौंप दी है.

Chennai Super Kings  IPL 2022  Ms Dhoni  Ravindra Jadeja  CSK New Captain  CSK in IPL  New CSK Captain name  खेल समाचार  एमएस धोनी  चेन्नई सुपर किंग्स  रवींद्र जडेजा  Sports News
Ms Dhoni & Ravindra Jadeja

By

Published : Mar 24, 2022, 6:59 PM IST

नई दिल्ली:चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की अचानक घोषणा के बाद कि एमएस धोनी रवींद्र जडेजा को कप्तान के रूप में पदभार सौंप दिया है. इसके बाद पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर आने लगी हैं, जिसमें टीम के लीडर के रूप में विकेटकीपर-बल्लेबाज के योगदान को याद किया जा रहा है. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज के श्रीकांत ने कहा कि धोनी एक समृद्ध विरासत छोड़ गए हैं.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, धोनी ने कप्तान के रूप में इस्तीफा दिया है. एक लाख वर्षों में कभी नहीं सोचा था कि यह संभव था! धोनी एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं और आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ टीम को इस मुकाम तक ले जाने के लिए वह विरासत छोड़ गए हैं. चेन्नई आईपीएल.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: धोनी ने छोड़ी कप्तानी, जडेजा को मिली CSK की कमान

सीएसके के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने कहा कि वह जडेजा को टीम की बागडोर संभालते हुए देखकर रोमांचित हैं. रैना ने ट्वीट किया, यह पल मेरे भाई के लिए बिल्कुल रोमांचित है. मैं उनसे बेहतर फ्रेंचाइजी की बागडोर संभालने के बारे में नहीं सोच सकता था, जिसमें हम दोनों बड़े हुए थे. रवींद्र जडेजा को शुभकामनाएं. यह एक रोमांचक चरण है और मुझे यकीन है कि आप इस पर खरे उतरेंगे.

मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा कि धोनी का कप्तानी सौंपना बड़ी खबर है. हर्षा भोगले ने कहा, धोनी का कप्तानी सौंपना बड़ी खबर है, लेकिन वह जो व्यक्ति हैं उन्हें देखते हुए पूरी तरह से आश्चर्य की बात नहीं है. मुझे नहीं लगता कि वह हर मैच खेलेंगे.

राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, यह एक खुशी की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details