दिल्ली

delhi

अभी एनसीए में ही रहेंगे दीपक चाहर

By

Published : Mar 23, 2022, 7:26 PM IST

चेनई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर भारतीय क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी मिलने तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उपचार कराते रहेंगे.

Deepak Chahar will remain in NCA
अभी एनसीए में ही रहेंगे दीपक चाहर

नई दिल्ली: पिछले कुछ वर्षों में चेनई सुपर किंग्स की सफलताओं में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से मंजूरी मिलने तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में उपचार कराते रहेंगे और इस कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

यह भी पढ़ें-मोईन अली का आईपीएल के पहले मैच में खेलना संदिग्ध, नहीं मिला है भारतीय वीजा

चाहर पिछले महीने भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इस दौरान उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. चेनई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने बताया कि चाहर को अभी बीसीसीआई से फिटनेस संबंधी मंजूरी नहीं मिली है. चाहर की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर विश्वनाथन ने कहा, 'वह बीसीसीआई से फिटनेस मंजूरी मिलने तक एनसीए में ही रहेंगे.' बता दें कि चेनई ने पिछले महीने बेंगलुरू में हुई नीलामी में चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details