मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) मुश्किलों में घिर गए हैं. कस्टम विभाग (custom department) ने हार्दिक के पास से 5 करोड़ की 2 घड़ियों को जब्त किया है. कस्टम विभाग के अनुसार, हार्दिक के पास इन घड़ियों के बिल नहीं थे और न ही उन्होंने अपने सामान में इसको लेकर कोई डिक्लेयर किया था.
जानकारी के मुताबिक भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पहुंचे. एयरपोर्ट पर हार्दिक पंड्या की कस्टम विभाग ने जांच की, इस दौरान उनके पास से 5 करोड़ रुपए की दो घड़ियां मिली हैं. जब हार्दिक पंड्या से इन घड़ियों के बारे में पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.
हार्दिक पंड्या के पास इन घड़ियों से जुड़ा कोई बिल भी नहीं था. इसके बाद हार्दिक से कस्टम विभाग ने घड़ियां ले लीं. इनको अपने कब्जे में ले लिया है. इस मामले में विभागीय जांच भी शुरू कर दी है.