दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान की जीत के बाद रोमांचक हुई 4 नंबर की जंग, जानें क्या है समीकरण

विश्व कप 2023 में अंकतालिका के चौथे नंबर की जंग रोमांचक हो गई है. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज की है. वहीं, न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल का रास्ता मुश्किल हो गया है.

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2023, 12:16 PM IST

नई दिल्ली :विश्व कप 2023 के लिए दो टीमों का तो सेमीफाइनल का टिकट कट चुका है. भारत और अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने भी शनिवार को अपना पांचवां मैच जीत लिया है. इसके साथ ही उसके दस अंक हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में जाना लगभग तय ही है. लेकिन चौथी टीम के लिए पेंच फसा हुआ है.

शनिवार को पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड 21 रनों से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा है. अगर वह न्यूजीलैंड से हार जाती तो वह विश्व कप के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाती. बता दें कि, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड ने इस विश्व कप में चार-चार मैच जीते हैं. लेकिन न्यूजीलैंड बेहतर रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है. हालांकि पाकिस्तान का रन रेट भी पॉजिटिव हो गया है लेकिन वह न्यूजीलैंड के रन रेट से कम है. अफगानिस्तान का रन रेट अभी भी निगेटिव है.

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को हराना जरूरी है. अगर वह 11 नवंबर को होने वाले इस मुकाबले को 40 या उससे ज्यादा रनों से जीत लेता है तो वह रन रेट में न्यूजीलैंड से ऊपर पहुंच जाएगा. अगर उसको अपना सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो आखरी मैच में इंग्लैंड से बेहतर रनरेट से जीतना होगा.

वहीं, न्यूजीलैंड का अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका से है. पाकिस्तान की निगाहें इस मैच पर लगी होंगी. पाकिस्तान चाहेगा कि श्रीलंका न्यूजीलैंड को हरा दे ताकि रन रेट का चक्कर ही खत्म हो जाए और वह सीधे सेमीफाइनल के लिए अपना रास्ता बिल्कुल आसान कर ले. न्यूजीलैंड के अभी 8 अंक हैं अगर वह श्रीलंका से हारता है तो उसके 8 अंक ही रह जाएंगे और पाकिस्तान 10 अंको के साथ उससे ऊपर हो जाएगा.

अभी मसला यहीं खत्म नहीं हुआ है. अफगानिस्तान के अभी दो मैच बाकी हैं और उसके दोनों मुकाबले विश्व कप की मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से हैं. अफगानिस्तान अगर इसमें से एक को भी हरा देता है तो पाकिस्तान के साथ रनरेट का मसला हो जाएगा. लेकिन अभी भी अफगानिस्तान पाकिस्तान से रनरेट में पीछे है. अगर दोनों मैच अफगानिस्तान हार जाता है तो पाकिस्तान सीधा चार नंबर पर पहुंचकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा. जहां उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका या भारत से होगा.

यह भी पढ़ें : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल विराट कोहली के जन्मदिन पर गोल्ड प्लेटेड बल्ला गिफ्ट करेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details