दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CWC2019: घोड़े पर बैठकर स्टेडियम पहुंचा पाकिस्तानी फैन - पाकिस्तानी टीम

वर्ल्ड कप 2019 में भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान एक पाकिस्तानी फैन ये मुकाबला देखने के लिए घोड़े पर बैठकर स्टेडियम पहुंचा.

पाकिस्तानी फैन

By

Published : Jun 16, 2019, 6:13 PM IST

मैनचेस्टर: आज आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का बहुत महत्वपूर्ण मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के रोमांच का पता इससे लगाया जा सकता है कि मैच शुरू होने से पहले ही स्टेडियम भारत और पाकिस्तानी फैंस से खचाखच भर गया था. सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद भी दोनों ही देशों के फैंस के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई.

सौजन्य:https://twitter.com/cricketworldcup?lang=en

भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान एक पाकिस्तानी फैन ये मुकाबला देखने के लिए घोड़े पर बैठकर स्टेडियम पहुंचा.पाकिस्तानी फैन की इस एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को क्रिकेट वर्ल्ड कप ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. वीडियो में यह पाकिस्तानी फैन घोड़े पर बैठकर स्टेडियम पहुंचा और उसके हाथ में पाकिस्तानी झंडा था.

इस मैच में भारत और पाकिस्तान के फैन अपनी-अपनी टीम को स्पोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचे है. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 6 बार भिड़ंत हुई है और पाकिस्तान की टीम आज तक भारत को विश्व कप में हराने में कामयाब नहीं हो पाई है. यह इनका 7वां मुकाबला है और भारत इस जीत को अजेय रखना चाहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details