हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी की पूरी दुनिया कायल है. उनके खेल के चर्चे चारों ओर हैं और इस बात में कई दोराय भी नहीं है कि किसी भी परिस्थिति में वो लय में आ जाते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और एशिया के ब्रैडमैन के नाम से मशहूर जहीर अब्बास ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मशीन खराब हो सकती है लेकिन विराट कोहली की बल्लेबाजी नहीं.
जहीर ने कहा कि स्टीव स्मिथ मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज हैं. वहीं, कोहली को उन्होंने तीनों फॉर्मेट्स का कंप्लीट पैकेज बताया. उन्होंने कहा कि स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में कोहली से ज्यादा कंसिस्टेंट हैं, लगभग हर सीरीज में रन बनाते हैं. यहां तक कि डेविड वॉर्नर भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
अब्बास ने कहा, “मैं पहले भी कह चुका हूं कि एक बल्लेबाज को तीनों प्रारूपों में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है. इस लिहाज से विराट कोहली सभी खिलाड़ियों की तुलना में अधिक निरंतर हैं.”