दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी के संन्यास पर युवराज सिंह ने शेयर किया खास VIDEO

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट शेयर कर धोनी को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी.

Yuvraj Singh and MS Dhoni
Yuvraj Singh and MS Dhoni

By

Published : Aug 17, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 12:57 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर खास संदेश देते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

धोनी ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया. उनके इस ऐलान के बाद खिलाड़ियों सहित फैंस भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसी क्रम में धोनी के साथ कई मैच-जिताऊ पारियां खेलने वाले युवराज सिंह ने भी 16 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर धोनी को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी.

युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी

युवराज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दोनों की जुगलबंदी दिख रही है. युवी ने इस वीडियो के जरिए धोनी के साथ देश के लिए खेली गईं पारियों की एक झलक दिखाई.

इस वीडियो के साथ युवराज ने मैसेज लिखा, 'एक शानदार करियर के लिए बहुत बधाई @mahi7781! देश के लिए मैदान पर 2007 और 2011 वर्ल्ड कप ट्रॉफी साथ उठाने और कई यादगार साझेदारियों को काफी इंजॉय किया. भविष्य के लिए आपको मेरी ओर शुभकामनाएं.'

बता दें कि युवराज और धोनी सालों से भारतीय मध्यक्रम की रीढ़ थे, दोनों ने कई मौकों पर टीम को जीत दिलाई. धोनी और युवराज ने वनडे इंटरनेशनल में एक जोड़ी के रूप में 3,000 से अधिक रन बनाए, जिसका एवरेज 52 के करीब है. इस जोड़ी ने 50 ओवरों के प्रारूप में सौ रनों से ज्यादा की 10 साझेदारियां कीं.

युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी

युवराज सिंह ने धोनी के साथ संन्यास लेने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना को भी इस नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं. 33 साल के रैना ने भी रविवार को ही माही के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था.

युवी ने रैना के साथ 2011 वर्ल्ड कप में हुई अहम साझेदारी को भी अपने ट्वीट में याद किया है. युवी ने रैना को आईपीएल 2020 के लिए शुभकामनाएं भी दी.

युवी ने रैना के संन्यास पर लिखा, "सुरेश ब्वॉय! मुझे लगा आप में अभी भी खेलने का माद्दा है! लेकिन फिर भी तुमने भारत के लिए महत्वपूर्ण समय में कुछ अहम पारियां खेली हैं. विशेष रूप वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमारी बड़ी साझेदारी! अच्छा दोस्त... तुम्हारे लिए शानदार आईपीएल हो."

Last Updated : Aug 17, 2020, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details