दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ग्‍लोबल टी20 लीग में चोटिल हुए युवराज सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम से संन्यास ले चुके युवराज सिंह इस समय कनाडा ग्‍लोबल टी20 लीग में टोरंटो नेशनल्‍स टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. एक मुकाबले के दौरान मॉन्ट्रियाल टाइगर्स के खिलाफ खेलने उतरे युवराज सिंह चोटिल हो गए हैं.

Yuvraj Singh

By

Published : Aug 5, 2019, 12:41 PM IST

हैदराबाद : ग्‍लोबल टी20 लीग के कई मुकाबलों में युवराज ने दमदार पारी खेली है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद युवराज ने पिछले मैच में अपना पहला अर्धशतक भी जमाया था लेकिन मॉन्ट्रियाल टाइगर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में युवराज सिर्फ दो गेंद ही खेल सके और चोट की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गए.

मॉन्ट्रियाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए. जिसके जवाब में खेलने उतरी नेशनल्स की टीम एक समय 73 रन पर 3 विकेट खोकर मुश्किल में थी. जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे युवराज सिंह सिर्फ दो ही गेंद खेल सके और पीठ में दर्द की वजह से रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए.

सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली ने की इस खिलाड़ी की तारीफ

चिराग सुरी ने 37 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए. क्रिस ग्रीन के बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर नेशनल्स ने मॉन्ट्रियाल टाइगर्स को 4 विकेट से हराया. टोरंटो नेशनल्‍स की ये पांच मैचों में दूसरी जीत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details