पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के कोच बनेंगे यूनिस खान
पूर्व कप्तान यूनिस खान पाकिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनेंगे.
Younis Khan
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने बताया ,‘‘इस संबंध में फैसला ले लिया गया है लेकिन कुछ औपचारिकताओं के बाद इसका ऐलान होगा.’’
भारत के अंडर-19 कोच राहुल द्रविड़ का उदाहरण देते हुए पीसीबी प्रमुख एहसान मनी ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान को बीसीसीआई का अनुकरण करके देश के युवा क्रिकेटरों की कमान पूर्व क्रिकेटरों को सौंप देनी चाहिए.
सूत्र ने कहा ,‘‘ यूनिस को मुख्य कोच के तौर पर पूरे अधिकार दिए जाएंगे. वो जूनियर चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता होंगे और एक अन्य टेस्ट क्रिकेटर उनकी सहायता करेंगे.’’
पाकिस्तान की तरफ से खेलते हुए यूनिस खान ने 118 टेस्ट, 265 वनडे और 25 टी-20 मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में यूनिस ने 52.05 की औसत से 10099 रन बनाए हैं जिसमें 34 शतक और 33 अर्द्धशतक लगाए हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में यूनिस ने 31.24 की औसत से 7249 रन बनाए. वनडे फॉर्मेट में यूनिस ने 48 अर्द्धशतक और सात शतक जमाए हैं जबकि टी-20 क्रिकेट में यूनिस ने 442 रन बनाए हैं.
Last Updated : Mar 19, 2019, 8:20 PM IST