चंडीगढ़ : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह हमेशा एमएस धोनी की आलोचना करते नजर आते थे. लेकिन अब उन्होंने अपनी बातों से यू-टर्न लिया है और कहा है कि वे कभी धोनी को विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में हार के लिए जिम्मेदार नहीं मानते थे और धोनी के देश की सेवा करने से वे बेहद खुश हैं.
आपको बता दें कि योगराज सिंह 2015 और 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार के लिए धोनी को जिम्मेदार मानते थे. साथ ही उनमें धोनी के प्रति युवराज सिंह, गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग को टीम से ड्रॉप करने का भी रोष था. इतना ही नहीं उन्होंने अंबाती रायडू का साथ देते हुए धोनी को 'गंदगी' तक कह दिया था.
माही के लिए यूं बदले योगराज सिंह के विचार, कहा- मैं खुद धोनी का फैन हूं - धोनी
योगराज सिंह ने बताया,"इसमें कोई दोराय नहीं है कि वे बहुत समय से देश की सेवा कर रहे हैं. वो लेजेंड हैं. मैं तो धोनी का फैन हूं. जिस तरह से वे क्रिकेट खेलते हैं, जिस तरह से उन्होंने कप्तानी की है, जैसे फैसले उन्होंने लिए हैं, वो बहुत अच्छे थे."
YOGRAJ SINGH
यह भी पढ़ें- शोएब अख्तर ने की सरफराज को कप्तानी से हटाने की मांग, इन खिलाड़ियों को मौका देने के लिए कहा
योगराज सिंह ने कहा,"इसमें कोई दोराय नहीं है कि वे बहुत समय से देश की सेवा कर रहे हैं. वो लेजेंड हैं. मैं तो धोनी का फैन हूं. जिस तरह से वे क्रिकेट खेलते हैं, जिस तरह से उन्होंने कप्तानी की है, जैसे फैसले उन्होंने लिए हैं, वो बहुत अच्छे थे."