हैदराबाद:आईपीएल का 12वां सीजन पूरे जोरों शोरों से जारी है और लगातार हो रहे मैचों से लीग का समीकरण भी बदल रहा है. आईपीएल के शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स को एक मजबूत टीम के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन केकेआर अपने 11 मैचों में से सिर्फ 4 में जीत हासिल कर पाई है और पिछले छह मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
KKR पर भद्दे कमेंट् करने वालों को रसेल की पत्नी ने दिया ये जवाब - कोलकाता
केकेआर की लगातार हो रही हार को लेकर टीम के फैंस काफी नाराज है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कोलकाता के कप्तान और पूरी टीम को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बल्लेबाज आंद्रे रसेल की पत्नी जस्सिम लोरा ने ट्रोलर्स को 'कीबोर्ड वॉरियर्स' करार दिया है.
अंक तालिका में केकेआर छठे स्थान पर है. मुकाबले में बने रहने के लिए कोलकाता की टीम को अब अपने सारे बचे हुए मैच जीतने होंगे जो की टीम के हालिया प्रर्दशन को देखते हुए मुमकिन नजर नहीं आ रहा है.
ऐसे में केकेआर को अपने फैंस से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. कुछ नाराज फैंस अपनी फेवरेट टीम पर भद्दे कमेंट करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. इन्हीं भद्दे कमेंट्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल की पत्नी ने ट्रोलर्स को अपने निशाने पर लिया है. रसेल की पत्नी लोरा ने कहा है कि, ऐसे भद्दे कमेंट्स करने वाले लोगों का मैं मुंह तोड़ दूंगी.