दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC2019: 'बीते 6 महीनों में हमने काफी कुछ साबित किया है'

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हारकर विश्व कप से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि 'बीते तकरीबन छह महीनों में हमने अपने आप को साबित किया है, लेकिन यह हार फिर भी चुभती है.'

aaron finch

By

Published : Jul 12, 2019, 8:22 AM IST

Updated : Jul 12, 2019, 8:35 AM IST

बर्मिघम: मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गई है. मेजबान इंग्लैंड ने गुरुवार को उसे आठ विकेटों से मात दी. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का छठी बार विश्व कप जीतने का सपना भी अधूरा रह गया. अगर एक साल पीछे जाया जाए तो ऑस्ट्रेलिया बेहद कमजोर टीम मानी जा रही थी.

देखिए वीडियो

बॉल टेम्पिरिंग विवाद में स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर के प्रतिबंधित होने के बाद से ऑस्ट्रेलिया बिखर गई थी. उसे देखते हुए बीते छह महीनों में ऑस्ट्रेलिया ने जो सुधार किया और विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची, उसने सभी को ऑस्ट्रेलिया के जुझारूपन के बारे में बताया. टीम के कप्तान भी यही मानते हैं.

फिंच ने सेमीफाइनल के बाद कहा, "इस विश्व कप से हमें काफी कुछ सीखने को मिला खासकर पिछले साल को देखते हुए जब हम यहां आए थे. आप हमेशा जीतना चाहते हो लेकिन इस टीम ने हमें यहां तक पहुंचाने के लिए जो किया उस पर मुझे गर्व है. बीते तकरीबन छह महीनों में हमने अपने आप को साबित किया है, लेकिन यह हार फिर भी चुभती है."

मैच खत्म होने के बाद एरॉन फिंच इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन से हाथ मिलाते हुए

फिंच ने साथ ही इंग्लैंड की तारीफ की और कहा कि मेजबान टीम ने उन्हें एकतरफा तरीक से हराया.

फिंच ने कहा, "हम आज एकतरफा हार के शिकार हुए. उन्होंने जिस तरह गेंद से शुरुआत कर लय हासिल की उसने मैच पर बड़ा प्रभाव डाला. वहां से हमारे लिए वापसी करना मुश्किल था. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और सही जगह पर गेंद फेंकी."

Last Updated : Jul 12, 2019, 8:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details