सिडनी :सिडनी थंडर ने शनिवार को यहां द नॉर्थ सिडनी ओवल मैदान पर खेले गए महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के फाइनल में मेलबर्न स्टार्स को सात विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया.
सिडनी थंडर ने 2015 में अपना पहला खिताब जीता था. सिडनी थंडर ने पहले गेंदबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स की टीम को 20 ओवर में नौ विकेट पर 86 रन रोक दिया. डब्ल्यूबीबीएल के फाइनल में अब तक का यह सबसे कम स्कोर है.