दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: कप्तान कोहली का भरोसा जीतकर खुश हैं वॉशिंगटन सुंदर - Rashid Khan

युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने कहा है कि मैं अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहा हूं, मैं आरसीबी की जीत में बल्ले से योगदान देना भी पसंद करूंगा.

वॉशिंगटन सुंदर
वॉशिंगटन सुंदर

By

Published : Oct 14, 2020, 9:23 PM IST

शारजाह: रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के हरफनमौला खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर को इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में अपनी स्पिन गेंदबाजी को लेकर कप्तान विराट कोहली की उम्मीदों पर खरा उतरने की खुशी है.

सुंदर ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की है और मौजूदा सत्र में वो अब तक सबसे किफायती गेंदबाज सबित हुए हैं. इस 21 साल के गेंदबाज ने प्रति ओवर 4.90 रन ही खर्च किए हैं. उनके बाद अफगानिस्तान के राशिद खान (5.03 रन प्रति ओवर) का स्थान है.

ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर

सुंदर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गुरुवार को यहां खेले जाने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि विराट ने मुझ पर भरोसा जताकर पावरप्ले और अन्य अहम मौकों पर मुझे गेंदबाजी का मौका दिया. अंगुली के स्पिनरों के लिए कप्तान का भरोसा होना काफी जरूरी होता है."

सुंदर ने कहा कि वो गेंद को देर से फेंकने की कोशिश करते हैं ताकि इससे बल्लेबाज के इरादे के बारे में पता चल सके. उन्होंने कहा, "गेंद को देर से छोड़ना मेरी सफलता का कारण है. अगर आप बल्लेबाज के पैर को देखेंगे तो आपको अंदाजा मिल जाएगा कि बल्लेबाज क्या करने वाला है. आप अगर इसे पकड़ने में कामयाब रहे तो इससे काफी मदद मिलती है."

रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के हरफनमौला वॉशिंगटन सुंदर

ये हरफनमौला खिलाड़ी हालांकि अभी तक बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाया है. उन्होंने कहा, "मैं आरसीबी की जीत में बल्ले से योगदान देना भी पसंद करूंगा. मैं अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहा हूं. जब मौका मिलेगा तो मैं अपने प्रदर्शन में सुधार करूंगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details