दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डेविड वॉर्नर हुए टेस्ट क्रिकेट के इस खास क्लब में शामिल

न्यूजीलैंड के साथ जारी टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिए. वार्नर ने 151 पारियों में 48.65 के औसत से ये रन बनाए हैं.

Warner
Warner

By

Published : Dec 14, 2019, 3:31 PM IST

Updated : Dec 14, 2019, 9:13 PM IST

पर्थ:ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट मैचों में 7000 रन पूरे कर लिए हैं. वॉर्नर ने न्यूजीलैंड के साथ जारी दिन-रात के टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को ये मुकाम हासिल किया.

वॉर्नर ने 82वें टेस्ट मैच में ये मुकाम हासिल किया. वो 7000 या उससे अधिक रन बनाने वाले 12वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं.

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर

वॉर्नर ने 151 पारियों में सात बार नाबाद रहते हुए 48.65 के औसत से 7000 रन बनाए. उनके नाम 23 शतक और 30 अर्धशतक हैं. वॉर्नर का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग नाबाद 335 रन है, जो उन्होंने बीते महीने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे.

रिकी पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 13, 378 रन बनाए हैं. इसके बाद एलन बॉर्डर (11,174) और स्टीव वॉ (10,927) का स्थान है.

Last Updated : Dec 14, 2019, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details