दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'वार्नर और स्मिथ खिताब बचाने में टीम के लिए निभाएंगे अहम भूमिका'

पूर्व क्रिकेटर साइमन कैटिच का कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम स्मिथ और वार्नर के अनुभव के साथ वापसी करेगी और ये दोनों बल्लेबाजों के फार्म को देखते हुए टीम के पास अब टॉप-4 में कई सारे विकल्प मौजुद हो गए हैं.

Warner and Smith

By

Published : May 19, 2019, 6:47 PM IST

कोलकाता: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच का मानना है कि आगामी विश्व कप में डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ न केवल अंतिम-11 में जगह बनाएंगे बल्कि खिताब बचाने में भी टीम के लिए अहम भूमिका भी निभाएंगे.

पूर्व कप्तान स्मिथ और पूर्व उपकप्तान वार्नर बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल के प्रतिबंध के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे हैं.

जहां, आईपीएल के 12वें सीजन में वार्नर सर्वोच्च स्कोरर रहे थे तो वहीं स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था.

पूर्व क्रिकेटर साइमन कैटिच

कैटिच ने कहा,"वे दोनों शानदार खिलाड़ी हैं और उनका रिकॉर्ड खुद ही बोलता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम का मुश्किल भाग ये है कि टॉप-4 में उनके पास कई सारी संभावनाएं हैं."

उन्होंने कहा,"वे दोनों शीर्ष चार के खिलाड़ी हैं. वहां पर उस्मान ख्वाजा, एरॉन फिंच, शॉन मार्श और ये दोनों हैं. ये खिलाड़ी शीर्ष चार के लिए पूरी तरह से फिट हैं. इसके बाद मैक्सवेल और स्टोयनिस भी है, इसलिए ये एक मुश्किल फैसला होने वाला है."

आपको बता दें विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के साथ एशेज सीरीज भी खेलनी है.

43 वर्षीय कैटिच ने कहा,"ऑस्ट्रेलियाई टीम स्मिथ और वार्नर के अनुभव के साथ वापसी करेगी. बल्लेबाजी क्रम संतुलित होने के चलते टीम सही दिशा में आगे बढ़ेगी."

ऑस्ट्रेलियाई टीम

आईपीएल में कोलकाता नाइरट राइडर्स के सहायक कोच की भूमिका निभाने वाले कैटिच का मानना है कि विश्व कप में दिनेश कार्तिक भारतीय टीम में नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उपर्युक्त होंगे.

उन्होंने कहा,"नंबर-4 को लेकर पहले ही काफी बातें की जा चुकी है और वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो मध्यक्रम में समय बिता सकते हैं. एक बार जब वो सेट हो जाते हैं तो फिर उनके सामने गेंदबाजी करना मुश्किल है. सेट होने के बाद वो अपनी टाइमिंग से गेंद को सीमा रेखा के पार भेज सकते हैं."

Read more: विश्वकप में इन 5 फील्डरों पर होंगी सबकी नजरें

कैटिच ने साथ ही कहा,"किसी खिलाड़ी को टी-20 के आधार पर वनडे क्रिकेट के लिए जज करना मुश्किल होगा."

गौरतलब है कि विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को अपना मैच एक जून को अफगानिस्तान के साथ खेलना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details