दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'दूसरे देशों की टी-20 लीग खेलना चाहता हूं'

युवराज सिंह ने कहा है कि वह अब सन्यास के बा दूसरे देशों की टी-20 लीग में आनंद लेने के लिए खेलना चाहेंगे.

Yuvraj singh

By

Published : Jun 10, 2019, 9:26 PM IST

Updated : Jun 10, 2019, 9:41 PM IST

मुंबई: युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. इसी के साथ यह तय है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग में भी नहीं खेलेंगे. उन्होंने हालांकि कहा है कि वह दूसरे देशों की टी-20 लीगों में खेलना चाहेंगे.

कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर से संन्यास लेने के बाद आईपीएल में खेलते रहते हैं लेकिन युवराज ने ऐसा न करने का फैसला किया.

देखिए वीडियो

युवराज ने अपने संन्यास की घोषणा करते वक्त कहा कि वह आनंद के लिए कुछ क्रिकेट खेलना और अपने जीवन का लुत्फ उठाना चाहते हैं.

जिंदगी का लुत्फ उठाना चाहता हूं

युवराज ने मीडिया से कहा, "मैं टी-20 क्रिकेट खेलना चाहता हूं. इस उम्र में मैं के लिए कुछ क्रिकेट खेल सकता हूं. मैं अपनी जिंदगी का लुत्फ उठाना चाहता हूं. अपने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बारे में सोचने, अच्छा प्रदर्शन करने और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट्स के बारे में सोचने से मैं काफी तनाव में आ गया था."

युवराज सिंह

उन्होंने कहा, "अब मैं अपने जीवन का लुत्फ उठाना चाहता हूं. बीसीसीआई की अनुमति से मैं बाहर जाकर खेलना चाहता हूं. इस साल या अगले साल तक, जितनी भी क्रिकेट मेरे अंदर बची है, सिर्फ फन के लिए."

युवराज ने कहा, "यह काफी लंबा और मुश्किल सफर रहा है. मुझे लगता है कि मैं इतने का तो हकदार हूं."

Last Updated : Jun 10, 2019, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details