दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सहवाग ने धोनी पर की बैन की मांग, कहा- टीम इंडिया के लिए कभी नहीं दिखाया ऐसा इमोशन

सौरव गांगुली के बाद अब विरेंद्र सहवाग ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने धोनी पर बैन लगाने को कहा है.

dhoni

By

Published : Apr 13, 2019, 8:30 PM IST

नई दिल्ली :चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने हाल ही में आईपीएल के एक मैच में अंपायर्स से नो बॉल को लेकर बहस की थी. जिसके बाद इस मुद्दे पर पूर्व क्रिकेटर्स अपनी राय देने लगे थे. सौरव गांगुली के बाद अब विरेंद्र सहवाग ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने धोनी पर बैन लगाने को कहा है.

सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में एमएस धोनी ने अंपायर्स से बहस की थी. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने कहा है कि माही की इस हरकत की वजह से उन पर कुछ मैचों के लिए बैन लगा देना चाहिए.

विरेंद्र सहवाग

वीरू ने साथ ही ये भी कहा कि क्या धोनी ने कभी टीम इंडिया के लिए ऐसा व्यवहार किया है. अगर को टीम इंडिया के लिए ऐसा करते तो मैं खुश होता. वो संन्यास लेने वाले हैं लेकिन पहले कभी भी मैंने उनको देश के लिए इतने गुस्से में नहीं देखा.

सहवाग ने आगे कहा,"हो सकता है कि वो चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए काफी भावुक हों, मुझे नहीं लगता कि उनको मैदान में जाना चाहिए था जब दोनों बल्लेबाज अंपायर से बात कर रहे थे तब भी वे मैदान में उतर गए."

इस पर इंग्लैड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा,"विरेंद्क सहवाग ने अभी कहा कि एमएस धोनी को गुस्से में पिच पर आने की वजह से दो मैचों के लिए बैन कर देना चाहिए. मुझे ऐसे नहीं लगता."

ABOUT THE AUTHOR

...view details