दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट की बादशाहत खत्म, स्मिथ बने नंबर वन

ताजा जारी हुई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ 904 अंको के साथ टेस्ट प्रारूप में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं.

smith

By

Published : Sep 3, 2019, 4:23 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:27 AM IST

हैदराबाद : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अब टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज नहीं रह गए हैं. विराट को पछाड़कर अब ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ अब नबंर वन बल्लेबाज बन गए हैं.

आइसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें स्टीव स्मिथ 904 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं. वहीं, विराट कोहली पहले स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
विराट कोहली के इस समय 903 अंक हैं.

विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में गोल्डन डक का शिकार होने पर रैंकिंग का घाटा हुआ है. उधर, स्टीव स्मिथ एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच चोट के कारण नहीं खेल पाए थे.

स्टीवन स्मिथ और विराट कोहली

स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक ठोका था, जबकि दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर में गेंद लगने के बावजूद उन्होंने 92 रन की पारी खेली.

इन्हीं तीन पारियों की बदौलत स्टीव स्मिथ टेस्ट में बेस्ट बन गए हैं. वहीं, विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ चार पारियों में सिर्फ दो अर्धशतक लगा पाए हैं.

यह भी पढ़े- एशेज सीरीज बचाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की निगाहें स्टीव स्मिथ पर

विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने थे, लेकिन मंगलवार को उनको आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में झटका लगा. विराट कोहली लगभग एक साल के बाद टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसके हैं.

वहीं, एक साल से ज्यादा समय तक टेस्ट क्रिकेट से बैन के कारण दूर रहने वाले स्टीव स्मिथ अप्रैल 2018 तक पहले स्थान पर थे, लेकिन विराट कोहली ने अच्छा प्रदर्शन करके उन्हें पीछे छोड़ दिया था.

Last Updated : Sep 29, 2019, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details