मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस बात की जानकारी दी है कि जब वे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे तब वे क्या करेंगे. उन्होंने कहा है कि वे खाना बनाना सीखेंगे. कोहली ने कई बार मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वे खाने के शौकीन हैं, लेकिन फिटनेस के कारण उन्होंने काफी त्याग किया था. उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि उनको छोले भटूरे और बटर चिकन बहुत पसंद है.
कोहली ने कहा,"मैं बचपन से ही खाने के शौकीन रहे हूं, अलग-अलग तरह का खाना पसंद था, तब मैं बहुत जंक फूड खाता था. फिर मैं काफी ट्रावलिंग करने लगा और अलग-अलग तरह का खाना खाने लगा, मुझे खाना बहुत पसंद है... अच्छे से पका हुआ खाना पसंद है."
क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे विराट कोहली, खुद खोला बड़ा राज - कप्तान विराट कोहली
खाने के शौकीन विराट कोहली ने बताया है कि जब वे क्रिकेट खेलना छोड़ देंगे तब वे कुकिंग की ओर ध्यान देंगे. उन्होंने कई बार बताया है कि उनको बटर चिकन और छोले भटूरे बहुत पसंद हैं.
virat
यह भी पढ़ें- शेफाली ने 15 साल की उम्र में किया ये कारनामा, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से आराम दिया गया था. इस सीरीज में रोहित शर्मा ने कप्तानी की थी. कोहली छुट्टी मनाने के लिए अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भूटान गए थे, वहीं उन्होंने अपना 31वां जन्मदिन मनाया था.