दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली ने गंभीर को दिया करारा जवाब, कहा- 'अगर बाहरी बातो पर सोचने लगे तो बाहर बैठना पड़ेगा'

विराट कोहली ने गंभीर का नाम लिए बिना कहा है कि गर बाहरी बातों पर सोचने लगे तो घर बैठना पड़ेगा. उन्होंने कहा, 'हा निश्चित रूप से आप आईपीएल जीतना चाहते हो. मैं वही कर रहा हूं जो मुझसे करने की उम्मीद की जाती है. मैं परवाह नहीं करता कि मेरे आईपीएल जीतने या नहीं जीतने पर आलोचना की जाएगी.'

design image

By

Published : Mar 23, 2019, 6:36 AM IST

चेन्नई: टीम इंडिया और बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की 'चतुर कप्तान' वाली बातों का करारा जवाब दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर बाहरी बातों पर सोचने लगे तो घर बैठना पड़ेगा.

2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले गंभीर ने विराट के बारे में कहा था कि एमएस धोनी और रोहित शर्मा की तरह विराट कोहली एक चालाक कप्तान नहीं हैं.

गौतम गंभीर


गंभीर ने कहा था, "मैं उन्हें चतुर कप्तान के तौर पर नहीं देखता हूं. मैं उन्हें रणनीतिक कप्तान के रूप में भी नहीं देखता हूं. उन्होंने आईपीएल नहीं जीता है. एक कप्तान उतना ही अच्छा होता है जितना अच्छा उसका रिकॉर्ड होता है."
विराट कोहली


कोहली ने बिना नाम लिए हुएगंभीर की टिप्पणी के बारे मेंकहा, "निश्चित रूप से आप आईपीएल जीतना चाहते हो. मैं वही कर रहा हूं जो मुझसे करने की उम्मीद की जाती है. मैं परवाह नहीं करता कि मेरे आईपीएल जीतने या नहीं जीतने पर आलोचना की जाएगी. आप किसी भी तरह की सीमाए नहीं बनाते. मैं कोशिश करता हूं कि अपना सर्वश्रेष्ठ करूं, जितना कर सकता हूं. मैं सभी संभावित खिताब जीतना चाहता हूं, लेकिन कभी कभार ऐसा नहीं होता. "

बता दें कि महेन्द्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी में चेन्नई और मुंबई ने तीन-तीन बार इंडियन टी-20 लीग के खिताब जीते हैं. अपनी कप्तानी में कोलकाता को 2012 और 2014 में चैम्पियन बनाने वाले गंभीर ने कहा कि कोहली भाग्यशाली हैं कि कप्तान के तौर पर पिछले आठ साल से टीम को खिताब नहीं दिला पाने के बाद भी वह बैंगलोर के साथ बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details