अहमदाबाद :अक्षर पटेल भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का अब एक अटूट हिस्सा बनते नजर आ रहे हैं. बाएं हाथ के स्पिनर को चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला दिया गया था. इस मौके का फायदा पटेल ने बखूबी निभाया. हालांकि वे इस सीरीज के पहले मैच का हिस्सा नहीं थे.
गुरुवार को उन्होंने भारत की 10 विकेट से जीत में अहम योगदान दिया था. भारत ने इंग्लैंड को महज दो दिन में 10 विकेट से मात दे दी थी और इस सीरीज में 2-1 से लीड ले ली थी. उन्होंने इस मैच में 11 विकेट चटकाए और पहली पारी में इंग्लैंड 112 रनों पर ऑलआउट हुई और दूसरी पारी में इंग्लैंड 81 रन पर ऑलआउट हो गई. पहली पारी में अक्षर ने 38 रन देकर 6 विकेट लिए थे.