दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऐ बापू, थारी बॉलिंग कमाल छे... पटेल की गुजराती में की कोहली ने तारीफ - axar patel news

मैच के बाद बीसीसीआई टीवी के लिए हार्दिक पांड्या ने पटेल का इंटरव्यू लिया. इस इंटरव्यू के बीच कप्तान विराट कोहली आ गए थे और उन्होंने गुजराती में अक्षर की तारीफ की.

Virat Kohli
Virat Kohli

By

Published : Feb 26, 2021, 11:50 AM IST

अहमदाबाद :अक्षर पटेल भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का अब एक अटूट हिस्सा बनते नजर आ रहे हैं. बाएं हाथ के स्पिनर को चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला दिया गया था. इस मौके का फायदा पटेल ने बखूबी निभाया. हालांकि वे इस सीरीज के पहले मैच का हिस्सा नहीं थे.

गुरुवार को उन्होंने भारत की 10 विकेट से जीत में अहम योगदान दिया था. भारत ने इंग्लैंड को महज दो दिन में 10 विकेट से मात दे दी थी और इस सीरीज में 2-1 से लीड ले ली थी. उन्होंने इस मैच में 11 विकेट चटकाए और पहली पारी में इंग्लैंड 112 रनों पर ऑलआउट हुई और दूसरी पारी में इंग्लैंड 81 रन पर ऑलआउट हो गई. पहली पारी में अक्षर ने 38 रन देकर 6 विकेट लिए थे.

मैच के बाद बीसीसीआई टीवी के लिए हार्दिक पांड्या ने पटेल का इंटरव्यू लिया. इस इंटरव्यू के बीच कप्तान विराट कोहली आ गए थे और उन्होंने गुजराती में अक्षर की तारीफ की.

यह भी पढ़ें- इस शरीर की उम्र अब बढ़ रही है, मैंने लॉकडाउन में 7-8 किलो वजन कम किया था : आर. अश्विन

विराट ने कहा, "ऐ बापू, थारी बॉलिंग कमाल छे." इसका मतलब ये है कि हे बडी, तुम्हारी गेंदबाजी कमाल की है. इसके बाद हार्दिक और अक्षर ठहाके मार के हंसने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details