दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

RCB में भी दिखेगी कोहली की असल चमक : हेसन

IPL की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के निदेशक नियुक्त किए गए माइक हेसन ने कहा कि RCB के कप्तान विराट कोहली टी20 में भी उतने सफल हो सकते हैं जितने विश्व क्रिकेट में हैं.

Mike Hesson

By

Published : Sep 19, 2019, 6:46 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:55 AM IST

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के निदेशक नियुक्त किए गए माइक हेसन ने कहा है की टीम के कप्तान विराट कोहली टी-20 लीग में भी उतने ही सफल हो सकते हैं जितने विश्व क्रिकेट में हैं.

बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सफल रहे हैं


कोहली ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 72 रनों की नाबाद पारी खेल भारत को जीत दिलाई. एक कप्तान के तौर पर भी कोहली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सफल रहे हैं लेकिन बेंगलोर के साथ उनकी कप्तानी इतनी चली नहीं है.

हेसन ने कहा, "वो विश्व क्रिकेट में जितने सफल हैं उतने ही आईपीएल में हो सकते हैं. बीती रात हमने इस बात का एक और बेहतरीन उदाहरण देखा कि वो कितने शानदार खिलाड़ी हैं. वो बेहतरीन कप्तान भी हैं जो टीम का नेतृत्व अच्छे से करते हैं और टीम को जुनून और सही भावना के साथ आगे लेकर जाते हैं."


साइमन कैटिच ने भी कोहली की सराहाना की

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली


वहीं बेंगलोर के मुख्य कोच नियुक्त किए गए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज साइमन कैटिच ने भी कोहली की सराहाना की है. कैटिज ने कहा कि कोहली का रिकॉर्ड उनकी पूरी कहानी कहता है. कैटिच ने कहा, "कोहली का रिकार्ड उनके बारे में बताता है. न सिर्फ एक खिलाड़ी बल्कि भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर भी उन्होंने जो हासिल किया है उसके कारण मैं उनका सम्मान करता हूं."


सबसे अच्छा शतक

उन्होंने कहा, "मुझे उनके बारे में जो बात पसंद है वो ये है कि कोहली बेहद प्रतिस्पर्धी हैं क्योंकि मुझे एक खिलाड़ी के अंदर यही खूबी भाती है." उन्होंने कहा, "मैंने कोहली को पर्थ टेस्ट में बीते साल शतक बनाते हुए देखा था. वो वाका कि पुरानी विकेट की तरह थी. मैंने अभी तक टेस्ट में जितने भी शतक देखे हैं उनमें से वो सबसे अच्छा शतक था."

स्टीव स्मिथ अगर भारत में पैदा होता तो इतना अच्छा खिलाड़ी नहीं होता : कोच

कोहली, हेसन और कैटिच की कोशिश होगी कि वह इस बार बेंगलोर का खिताबी सूखा खत्म करें और उसे पहला आईपीएल खिताब दिलाएं.

Last Updated : Oct 1, 2019, 5:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details