दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नेशनल डॉक्टर्स डे पर विराट कोहली सहित कई खेल दिग्गजों ने डॉक्टर्स को किया सलाम

डॉक्टर्स डे के मौके पर विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर सहित कई दिग्गजों ने डॉक्टरों को याद किया है.

Virat Kohli
Virat Kohli

By

Published : Jul 1, 2020, 9:35 PM IST

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत खेल जगत के कई दिग्गजों ने राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के दिन डॉक्टरों को याद किया है.

कोहली ने बुधवार को ट्वीट किया, "सिर्फ आज नहीं, हमें हर दिन डॉक्टरों और स्वास्थकर्मियों की भावना को सलाम करना चाहिए. लोगों की मदद करने के आप लोगों के समर्पण को सलाम करता हूं. मैं आपकी भावना और समर्पण को सलाम करता हूं."

हर साल एक जुलाई का दिन डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इस कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच डॉक्टर्स को आज देश में 'कोरोना वॉरियर्स' कहा जा रहा है. भारत सरकार ने सबसे पहले नेशनल डॉक्टर डे साल 1991 में मनाया था.

वहीं भारत की सीमित ओवरों की टीम के उप-कप्तान ने रोहित शर्मा ने कहा, "इस मुश्किल समय में हमारे डॉक्टरों ने जो बलिदान और हिम्मत दिखाई है, उससे हम सभी वाकिफ हैं. सभी लोगों से अपील है कि वे प्रोटोकॉल को मानें और इन लोगों के लिए राह आसान कर दें."

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी डॉक्टर्स को सलाम करते हुए कहा, डॉक्टर्स डे के मौके पर, हम सबको 24/7 अपनी निस्वार्थ सेवा दे रहे डॉक्टर्स की सराहना करनी चाहिए और उनकी सुरक्षा और सलामती की दुआ करनी चाहिए.

टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने भी उन डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने चोटों से उबरने में उनकी मदद की.

पांड्या ने लिखा, "उन सभी डॉक्टरों का शुक्रिया जिन्होंने मेरे पेशेवर करियर में आने वाली चोटों से उबरने में मेरी मदद की."

युजवेंद्र चहल ने एक तस्वीर के माध्यम से डॉक्टरों को सलाम किया है. गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा- आप हैं तो हम हैं, आप नहीं तो हम भी नहीं!

वहीं, भारतीय टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने लिखा- मैं हेल्थ केयर से जुड़े उन सभी लोगों की सराहना करता हूं, जिन्होंने हमारे स्वास्थ्य के लिए अपनी हेल्थ का बलिदान किया. हमारे डॉक्टर्स, ट्रेनर सब बिना थके काम कर रहे हैं, ताकि इस मुश्किल वक्त में हमारी मदद कर सकें. इस साल अपने डॉक्टर्स के प्रति और भी ज्यादा शुक्रगुजार हैं.

पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी इस मौके पर ट्वीट किया, "कोरोना महामारी के संकटकाल में पूरे समर्पण व कर्मठता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले सभी चिकित्सकों का राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर हार्दिक अभिनंदन."

ABOUT THE AUTHOR

...view details