मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत खेल जगत के कई दिग्गजों ने राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के दिन डॉक्टरों को याद किया है.
कोहली ने बुधवार को ट्वीट किया, "सिर्फ आज नहीं, हमें हर दिन डॉक्टरों और स्वास्थकर्मियों की भावना को सलाम करना चाहिए. लोगों की मदद करने के आप लोगों के समर्पण को सलाम करता हूं. मैं आपकी भावना और समर्पण को सलाम करता हूं."
हर साल एक जुलाई का दिन डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इस कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच डॉक्टर्स को आज देश में 'कोरोना वॉरियर्स' कहा जा रहा है. भारत सरकार ने सबसे पहले नेशनल डॉक्टर डे साल 1991 में मनाया था.
वहीं भारत की सीमित ओवरों की टीम के उप-कप्तान ने रोहित शर्मा ने कहा, "इस मुश्किल समय में हमारे डॉक्टरों ने जो बलिदान और हिम्मत दिखाई है, उससे हम सभी वाकिफ हैं. सभी लोगों से अपील है कि वे प्रोटोकॉल को मानें और इन लोगों के लिए राह आसान कर दें."
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी डॉक्टर्स को सलाम करते हुए कहा, डॉक्टर्स डे के मौके पर, हम सबको 24/7 अपनी निस्वार्थ सेवा दे रहे डॉक्टर्स की सराहना करनी चाहिए और उनकी सुरक्षा और सलामती की दुआ करनी चाहिए.