शारजाह: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने गुरूवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आठ विकेट से मैच गंवाने के बाद कहा कि उन्हें लगा था कि यह मैच 18वें ओवर में खत्म हो जाएगा लेकिन थोड़े से दबाव से खेल में कुछ भी संभव है.
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन बनाए थे. पंजाब ने इसके जवाब में दो विकेट पर 177 रन बनाकर 20वें ओवर में मैच अपने नाम कर लिया.
केएल राहुल और विराट कोहली कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, "यह काफी आश्चर्यचकित करने वाला था. हमें लगा था कि मैच 18वें ओवर में खत्म हो सकता है. आखिरी ओवरों में थोड़ा सा दबाव आपको भ्रमित कर सकता है और ऐसे में कुछ भी संभव है."
कोहली ने हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब के अच्छे प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि उनकी टीम मैच में बेहतर स्थिति में नहीं थी. मैच में 39 गेंद में 48 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, "किंग्स इलेवन पंजाब ने अच्छा प्रदर्शन किया. हम इस मुकाबले में बेहतर स्थिति में नहीं थे."
उन्होंने एबी डिविलियर्स को छठे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजने के फैसले का भी बचाव करते हुए कहा, "हम ने इस बारे में बात की थी, हम चाहते थे कि बल्लेबाजी के दौरान दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन रहे क्योंकि दो लेग स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे. कई बार चीजें आपके मुताबिक नहीं होती है. हम चाहते थे कि शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी का मौका मिले."