हैदराबाद :मद्रास उच्च न्यायालय की मधुरई बेंच के जस्टिस एन किरुबाकरन और जस्टिस बी पुगलेंधी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ-साथ फिल्म स्टार्स प्रकाश राज, तमन्ना, राणा और सुदीप खान को लीगल नोटिस भेजा है.
यह भी पढ़ें- रिकी पोटिंग ने कहा, लगातार चार मैच गंवाना सबसे मुश्किल दौर था
ये नोटिस एडवोकेट महोम्मद रिजवी के केस दर्ज करवाने के बाद भेजा गया है. रिजवी का कहना है कि स्पोर्ट्स और फिल्म से जुड़े सितारे फैंटेसी स्पोर्ट्स एप का विज्ञापन कर रहे है जिससे देश के युवाओं पर गलत असर पड़ रहा है. इसमें पैसे हारने के कारण कुछ युवाओं ने आत्महत्या भी कर ली है.
विराट कोहली को मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) का ब्रैंड एंबेसडर बनाया गया है और सौरव गांगुली माई 11 सर्कल का विज्ञापन करते हैं. ये केस सुनने के बाद मधुरई बेंच ने इस एप की विश्वसनीयता पर सवाल किए और इनके मलिकों पर इस बात का इल्जाम लगाया कि वे अपनी एप को डाउनलोड करवाने के लिए फिल्मी सितारे और क्रिकेटर्स का इस्तेमाल करते हैं. जिन भी स्टार्स के नाम ये नोटिस गया है उनको इसका जवाब देना होगा.
यह भी पढ़ें- मैं चाहता हूं कि IPL में खेलें पाकिस्तानी खिलाड़ी और PSL का हिस्सा बनें भारतीय : वसीम अकरम
गौरतलब है कि मद्रास हाई कोर्ट में ये केस तब गया जब एमपीएल भारतीय क्रिकेट टीम का तीन साल के लिए स्पॉन्सर बना. एमपीएल ने नाइकी की जगह ली है जो 2016 से लेकर 2020 टीम के स्पॉन्सर थे. नाइकी टीम को 88 लाख रुपये दे रहा था. वहीं, एमपीएल के साथ 65 लाख प्रति मैच की डील पक्की की है. वहीं, ड्रीम 11 आईपीएल 2020 का टाइटल स्पॉन्सर भी है.