हैदराबाद: श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर बहुत जल्द एक फिल्म बनने जा रही है. मुरलीधरन की बायोपिक में तमिल के सुपरस्टार विजय सेतुपति उनकी भूमिका में नजर आएंगे.
पिछले काफी समय से इस बात को लेकर चर्चा चल रही थी कि आखिर मुरली की बायोपिक में उनका किरदार कौन निभाएगा, लेकिन आज फिल्म ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने इस पर पूर्ण विराम लगा दिया.
रमेश बाला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से विजय सेतुपति के लीड रोल में होने की जानकारी दी और इस बायोपिक को लेकर जल्द ही अन्य आधिकारिक अपडेट्स भी सामने आ जाएंगी.