नई दिल्ली: 'वेरी वेरी स्पेशल' के नाम से मशहूर पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गजों में शुमार लक्ष्मण को खेल जगत के सितारों और उनके फैंस ने बधाई दी है.
अपने क्रिकेट करियर में 134 टेस्ट और 86 वनडे मैच खेलने वाले लक्ष्मण ने टेस्ट में 45.97 की औसत से 8781 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं 86 वनडे में उन्होंने 2338 रन बनाए, जिसमें छह शतक और 10 अर्धशतक शामिल है.
पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने टवीट कर पूर्व खिलाड़ी को शुभकामनांए दी और लिखा है कि, "खेल के मैदान में और जीवन में एक अच्छे सज्जन इंसान को बहुत बहुत शुभकामनाएं! जन्मदिन मुबारक हो वीवीएस लक्ष्मण. 'आप जैसे जेंटलमैन के साथ खेलना सम्मान की बात है, आपको हमेशा खुशी और सफलता की बधाई! #Legend."
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने वीवीएस लक्ष्मण के लिए ट्वीट किया. उन्होने कहा, "जन्मदिन मुबारक हो वीवीएस लक्ष्मण! वर्षों से सभी प्यारी यादों के लिए धन्यवाद! आपको हमेशा स्वास्थ्य और खुशी की शुभकामनाएं!"