दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Happy Birthday: 46 साल के हुए 'वेरी वेरी स्पेशल' लक्ष्मण, सोशल मीडिया पर आई बधाईयों की बौछार

भारतीय क्रिकेट में टेस्ट स्पेशलिस्ट का रोल निभा चुके पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण आज 46 साल के हो गए हैं.

वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण

By

Published : Nov 1, 2020, 1:35 PM IST

नई दिल्ली: 'वेरी वेरी स्पेशल' के नाम से मशहूर पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गजों में शुमार लक्ष्मण को खेल जगत के सितारों और उनके फैंस ने बधाई दी है.

अपने क्रिकेट करियर में 134 टेस्ट और 86 वनडे मैच खेलने वाले लक्ष्मण ने टेस्ट में 45.97 की औसत से 8781 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं 86 वनडे में उन्होंने 2338 रन बनाए, जिसमें छह शतक और 10 अर्धशतक शामिल है.

वीवीएस लक्ष्मण

पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने टवीट कर पूर्व खिलाड़ी को शुभकामनांए दी और लिखा है कि, "खेल के मैदान में और जीवन में एक अच्छे सज्जन इंसान को बहुत बहुत शुभकामनाएं! जन्मदिन मुबारक हो वीवीएस लक्ष्मण. 'आप जैसे जेंटलमैन के साथ खेलना सम्मान की बात है, आपको हमेशा खुशी और सफलता की बधाई! #Legend."

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने वीवीएस लक्ष्मण के लिए ट्वीट किया. उन्होने कहा, "जन्मदिन मुबारक हो वीवीएस लक्ष्मण! वर्षों से सभी प्यारी यादों के लिए धन्यवाद! आपको हमेशा स्वास्थ्य और खुशी की शुभकामनाएं!"

बीसीसीआई ने भी अपने इस पूर्व खिलाड़ी को बधाई दी.

युसूफ पठान ने लक्ष्मण के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन पर मुबारकबाद दिया.

आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपने मेंटॉर के लिए एक खास पोस्ट ट्वीट किया.

इंडियन प्रीमियर लीग ने पूर्व सलामी बल्लेबाज को सोशल मीडिया के जरिए विश किया.

आईसीसी के 134 टेस्ट खेल चुके इस खिलाड़ी के लिए लिखा, "वो 2001 के कोलकाता टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की एतिहासिक जीत के पीछे के वास्तुकार थे, जिसने मैच में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 281 रन की पारी खेली! जन्मदिन मुबारक हो, वीवीएस लक्ष्मण."

ABOUT THE AUTHOR

...view details