दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला टी-20 चैलेंज : सुपरनोवाज ने जीता मैच, फाइनल में वेलोसिटी से फिर होगी भिड़ंत - जेमिमा रोड्रिग्स

महिला टी-20 चैलेंज के तीसरे मैच में सुपरनोवाज ने वेलोसिटी की टीम को 12 रनों से हरा दिया. मुकाबला हारने के बावजूद सुपरनोवाज ने वेलोसिटी के साथ फाइनल में जगह बनाई है.

Velocity

By

Published : May 9, 2019, 11:31 PM IST

Updated : May 9, 2019, 11:40 PM IST

जयपुर: वेलोसिटी की टीम सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए महिला टी-20 चैलेंज मैच में सुपरनोवाज के हाथों 12 रनों से हार के बावजूद टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में सफल रही. फाइनल में वेलोसिटी का सामना सुपरनोवाज की टीम के साथ ही होगा.

सुपरनोवाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 77) की अर्धशतक की मदद से तीन विकेट पर 142 रनों का स्कोर बनाया और फिर वेलोसिटी को निर्धारित ओवरों में तीन विकेट पर 130 रनों पर रोक दिया और जीत हासिल की.

सुपरनोवाज अंकतालिका में शीर्ष पर

सुपरनोवाज के दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक रहे और वो तीन टीमों की अंकतालिका में शीर्ष पर रही. वहीं, वेलोसिटी के भी दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक लेकर वो दूसरे नंबर पर रही.

ट्रेल्बलेजर्स की टीम भी दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर रही. लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते शीर्ष दो टीमें ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाई.

वेलोसिटी की शुरुआत रही खराब

सुपरनोवाज से मिले 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलोसिटी की शुरुआत खराब रही और टीम ने 21 रन के अंदर ही हायले मैथ्यूज (11) और शेफाली वर्मा (2) का विकेट खो दिया.

मिताली राज

इसके बाद डेनियल व्याट (43) और वेदा कृष्णामूर्ति (नाबाद 30) ने तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला. व्याट ने 33 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए.

वेलोसिटी को मैच जीतने के लिए अंतिम 24 गेंदों पर 43 रन बनाने थे लेकिन टीम तीन विकेट पर 130 रनों के स्कोर तक ही पहुंच सकी.

कप्तान मिताली राज ने 42 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेली. कृष्णामूर्ति ने 29 गेंदों पर तीन चौके लगाए. सुपरनोवाज की ओर से राधाव यादव, अनूजा पाटिल और पूनम यादव को एक-एक विकेट मिला.

सुपरनोवाज ने बनाए 142

इससे पहले, सुपरनोवाज ने जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 77) की अर्धशतक की मदद से तीन विकेट पर 142 रनों का स्कोर बनाया और उसके गेंदबाजों ने इस स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया.

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सुपरनोवाज के लिए प्रिया पूनिया (16) और चमारी अटापट्टु (31) ने पहले विकेट के लिए 4.4 ओवरों में 29 रन जोड़े. पूनिया ने 16 गेंदो पर दो चौके और अटापट्टु ने 38 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए. पूनिया को शिखा पांडे ने जबकि अटापट्टु को एमिला केर ने आउट किया.

जेमिमा रोड्रिग्स

अटापट्टु ने रोड्रिग्स के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। रोड्रिग्स ने 31 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया. रोड्रिग्स ने 48 गेंदों की नाबाद पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। उनकी इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

अटापट्टु के आउट होने के बाद रोड्रिग्स ने सोफी डिवाइन के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर सुपरनोवाज को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. डिवाइन ने 14 गेंदों पर नौ जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पांच गेंदों पर नाबाद एक रन का योगदान दिया. वेलोसिटी की ओर से एमिला केर ने दो और शिखा पांडे ने एक विकेट लिया.

Last Updated : May 9, 2019, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details