दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ENGvsWI: सिब्ले ने लगाया सलाइवा, अंपायरों ने सैनिटाइज की गेंद - Michael Gough

डॉम सिब्ले ने गलती से गेंद पर सलाइवा लगा दिया था जिस वजह से वेस्टइंडीज की पारी के 42वें ओवर की शुरुआत से पहले अंपायर माइकल गॉफ को टिशू को खोलते और उससे गेंद को दोनों तरफ साफ करते देखा गया.

अंपायर
अंपायर

By

Published : Jul 19, 2020, 9:01 PM IST

मैनचेस्टर: ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दूसरे सत्र में अंपायरों को गेंद को सैनिटाइज करना पड़ा क्योंकि इंग्लैंड के डॉम सिब्ले ने गलती से गेंद पर सलाइवा लगा दिया था.

वेस्टइंडीज की पारी के 42वें ओवर की शुरुआत से पहले अंपायर माइकल गॉफ को टिशू को खोलते और उससे गेंद को दोनों तरफ साफ करते देखा गया. बाद में पता चला कि सिब्ले ने गलती से गेंद पर सलाइवा लगा दिया था और मेजबान टीम ने तुरंत इस बात की जानकारी मैदानी अंपायरों को दी जिन्होंने तुरंत गेंद को सैनेटाइज किया.

गेंद को साफ करते अंपायर माइकल गॉफ

आईसीसी ने कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा को बैन कर रखा है. ऐसा करने पर पहले तो टीम को चेतवानी दी जाएगी लेकिन बार-बार ये हरकत दोहराने पर सजा भी दी जा सकती है.

टीम को जानबूझकर या गलती से सलाइवा लगाने पर दो चेतवानियां दी जाएंगी और इसके बाद पांच रन की पेनाल्टी भी दी जाएगी.

आपको बता दें मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका था. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 469 रनों पर घोषित कर दी थी. स्टोक्स ने 176 रन बनाए थे जबकि डॉम सिब्ले ने 120 रनों की पारी खेली थी. हालांकि विंडीज अभी भी इंग्लैंड की ओर से बनाए गए विशाल स्कोर का पिछा कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details