दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ट्रिनबागो ने जीते सभी लीग मैच, जमैका, सेंट लूसिया और गयाना भी सेमीफाइनल में - सेंट लूसिया

ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने सेंट कीट्स एवं नेविस पैट्रियट को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के लीग चरण में अपने सभी मैच जीतने का रिकॉर्ड आखिर तक कायम रखा.

cpl last league match results
cpl last league match results

By

Published : Sep 7, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 6:27 PM IST

हैदराबाद: कैरेबियन प्रीमियम लीग में रविवार को खेले गए दो मैचौं में पहले मैच की बात करें तो नाइटराइडर्स ने लीग चरण में अपने सभी मैच जीतने के रिकॉर्ड को आखिर तक कायम रखा और अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मैच में सेंट कीट्स एवं नेविस पैट्रियट टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और टीम ने बेहद ही शर्मनाक प्रर्दशन करते हुए सिर्फ 77 रन बनाए.

cpl last league match results

टीम का कोई भी खिलाड़ी जिम्मेदारी के साथ खेल नहीं दिखा सका और विकेटकीपर दिनेश रामदीन के बल्ले से सर्वाधिक (19) रन निकले. अन्य खिलाड़ियो में कप्तान रेयड इमरिट (15) इविन लुईस (12) और एलजारी जोसफ ने (11) रन बनाए.

ट्रिनबागो के लिए फवाद अहमद ने सबसे ज्यादा चार और ऐ हुसैन ने दो विकेट अपने नाम किए. नाइटराइडर्स के सामने मैच जीतने के लिए केवल 78 रनों का लक्ष्य था और टींम ने 11.3 ओवर के खेल में यह मुकाबला 9 विकेट से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज टीनॉ वेबस्टर ने (41), अमीर जांगो (19) और विकेटकीपर टिम सिफ्रेट ने नाबाद (16) रन बनाए.

वहीं एक अन्य मुकाबले में सेंट लूसिया ने जमैका को 11 रनों से मात दी. मैच में सेंट लूसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145-6 का स्कोर बनाया. टीम के लिए रहकीम कॉर्नवाल और रोस्टन चेस ने (32) जबकी नजीबुललाह जदरान ने (35) रन बनाए. जमैका के लिए मुजीब उर रहमान दो विकेट लेने में सफल रहे.

जमैका के सामने 146 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम 134-9 का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला 11 रन से हार गई, सेंट लूसिया के लिए जावेल ग्लेन और जाहिर खान ने तीन . तीन विकेट लिए.

बतातें चलें कि सीपीएल का पहला सेमीफाइनल 8 सितंबर को नाइटराइडर्स और जमैका के बीच खेला जाएगा.

Last Updated : Sep 7, 2020, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details