हैदराबाद: कैरेबियन प्रीमियम लीग में रविवार को खेले गए दो मैचौं में पहले मैच की बात करें तो नाइटराइडर्स ने लीग चरण में अपने सभी मैच जीतने के रिकॉर्ड को आखिर तक कायम रखा और अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मैच में सेंट कीट्स एवं नेविस पैट्रियट टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और टीम ने बेहद ही शर्मनाक प्रर्दशन करते हुए सिर्फ 77 रन बनाए.
टीम का कोई भी खिलाड़ी जिम्मेदारी के साथ खेल नहीं दिखा सका और विकेटकीपर दिनेश रामदीन के बल्ले से सर्वाधिक (19) रन निकले. अन्य खिलाड़ियो में कप्तान रेयड इमरिट (15) इविन लुईस (12) और एलजारी जोसफ ने (11) रन बनाए.
ट्रिनबागो के लिए फवाद अहमद ने सबसे ज्यादा चार और ऐ हुसैन ने दो विकेट अपने नाम किए. नाइटराइडर्स के सामने मैच जीतने के लिए केवल 78 रनों का लक्ष्य था और टींम ने 11.3 ओवर के खेल में यह मुकाबला 9 विकेट से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज टीनॉ वेबस्टर ने (41), अमीर जांगो (19) और विकेटकीपर टिम सिफ्रेट ने नाबाद (16) रन बनाए.