दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद शास्त्री बोले - भाड़ में गया पिच, हमें फर्क नहीं पड़ता

तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच शास्त्री ने कहा कि, 'भाड़ में गया पिच, हमें पिच से फर्क नहीं पड़ता चाहे वह मुंबई की पिच हो, जोहांसबर्ग की पिच हो.'

Shastri

By

Published : Oct 22, 2019, 12:36 PM IST

रांची: भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रनों से हरा दिया. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 133 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इसके साथ ही भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हरा दिया है.

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने मैच खत्म होने के बाद गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि हमने हमेशा 20 विकेट लेने पर जोर दिया है. हमें खुद में सुधार करने की जरूरत थी और हमने उसी पर काम किया.

भारतीय क्रिकेट टीम

पिच पर बात करते हुए रवि शास्त्री बोले कि, 'भाड़ में गया पिच, हमें पिच से फर्क नहीं पड़ता चाहे वह मुंबई की पिच हो, जोहांसबर्ग की पिच हो या मेलबर्न की पिच हो.'

बल्लेबाजों की भी की तारीफ

भारतीय कोच ने कहा कि हमारी बल्लेबाजी काफी अच्छी है. हमारे पास कोहली, रोहित, चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल जैसे बल्लेबाज हैं और अगर ये चल जाएं और ऊपर से हम 20 विकेट ले लें तो फिर हमें रोक पाना आसान नहीं. उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश 20 विकेट लेने की होती है फिर चाहे वह कोई भी मैदान हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details