दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

10 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने रचा था इतिहास, लगाया था मेन वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक

24 फरवरी, 2010 की तारीख क्रिकेट के इतिहास में बहुत ही खास है. आज ही के दिन मेन वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगा था. ये शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाया था.

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

By

Published : Feb 24, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 10:18 AM IST

हैदराबाद: क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन बहुत ही खास है. आज के ही दिन 10 साल पहले (2010 में) सचिन तेंदुलकर ने मेन वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाया था.

एकदिवसीय में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

सचिन ने ये उपलब्धि ग्वालियर के कैप्‍टन रूपसिंह स्‍टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल की थी. इस मैच में सचिन ने 147 गेंदों में नाबाद 200 रन की पारी खेलकर मेन वनडे क्रिकेट के 39 साल के इतिहास की पहली डबल सेंचुरी जड़ी थी.

एकदिवसीय में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

सचिन ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 25 चौके और तीन छक्के लगाए थे. उनके इस दोहरे शतक की मदद से भारत ने तीन विकेट पर 401 रन बनाए थे.

महेंद्र सिंह धोनी

मैच में दिनेश कार्तिक ने 79 और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 68 रन बनाए थे. भारत के इस विशाल स्कोर के आगे दक्षिण अफ्रीका की पारी 42.5 ओवर में 248 रनों पर ही सिमट गई थी. इस तरह भारत ने इस मैच को 153 रनों से जीत लिया था.

दिनेश कार्तिक

सचिन तेंदुलकर के बाद कई खिलाड़ी अब वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं जिसमें भारत के रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग सहित मार्टिन गुप्‍टिल, क्रिस गेल, फखर जमा शामिल हैं.

सचिन तेंदुलकर

वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के ओपनर रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी. साथ ही रोहित एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है, जिन्होंने एकदिवसीय में तीन बार दोहरा शतक लगाए हैं.

रोहित शर्मा
Last Updated : Mar 2, 2020, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details