दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsPAK : चिर-प्रतिद्वंदियों के बीच के वो विवादास्पद पल, देखिए वीडियो

आइए नजर डालते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मौदान में कुछ विवादास्पद पलों पर जो दोनों टीमों की प्रतिद्वंदीता को और भी दिलचस्प बनाता है.

INDvsPAK

By

Published : Jun 15, 2019, 7:49 PM IST

हैदराबाद: जब भी भारत-पाकिस्तान की बात होती है तो वो एक-दुसरे के विरोधी के तौर पर देखा जाता है, वो चाहे द्विपक्षीय संबंधों की बात हो या क्रिकेट की. बटवारे के बाद से ही ये दोनों पड़ोसी देश हर मंच में एक-दुसरे के आमने-सामने चिर-प्रतिद्वंदी के रुप में नजर आते हैं.

इस लिहाज से क्रिकेट को हमेशा अपनी ताकत दिखाने का सबसे प्रतिष्ठित जगह माना गया है. इसलिए जब भी ये दोनों एक दूसरे से टकराते हैं, वो द्विपक्षीय क्रिकेट में हों या विश्व कप में तो मैदान के बाहर की प्रतिद्वंद्विता मैदान पर नजर आती है.

देखिए वीडियो
भारत और पाकिस्तान के बीच की कूटनीतिक लड़ाई की गर्माहट को खिलाड़ी भी नकारने में नकाम रहे हैं. इतिहास में ऐसे बहुत से मौके हुए है जिसमें दोनों पक्ष के खिलाड़ी मौदान पर ही एक-दुसरे भीड़ते नजर आए है.


अमीर सोहेल बनाम प्रसाद

साल 1996 के विश्व कप में भारत ने बैंगलोर में पाकिस्तान का सामना नॉक आउट मैच में किया था. इस मैच में जब प्रसाद और सोहेल का आमना-सामना होता है तब एक लड़ाई शुरु हो जाती है जिसकी शुरुआत तो सोहेल ने कि, लेकिन इसे जीता प्रसाद ने. प्रसाद ने इस विवाद के बाद सोहेल को बोल्ड आउट कर उसे पवेलियन का रास्ता दिखाया.

मियांदाद बनाम चेतन शर्मा

ये भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता की एक मिसाल है. पाकिस्तान के महान बल्लेबाज़ जावेद मियांदाद ने चेतन शर्मा की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पाकिस्तान को एशिया कप में जीत दिलाई जो शर्मा को जीवन भर खटकता रहा.

अख्तर बनाम हरभजन

अख्तर बनाम हरभजन सिंह
साल 2010 के एशिया कप फाइनल में, अख्तर ने हरभजन को परेशान करने का फैसला किया. हालाँकि, भज्जी ने अपना दिमाग ठंडा रखा और आमिर को छक्का लगाकर भारत को एशिया कप जीताया जिसके बाद मायूस होकर अख्तर ने मैदान में भज्जी को जशन मनाते देखा.

गंभीर बनाम अफरीदी

गंभीर बनाम अफरीदी
भले ही गंभीर और अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनकी प्रतिद्वंद्विता में कोई नरमी नहीं आई है. 2007 में गंभीर और अफरीदी को कानपुर में खेले गए एक वनडे मैच के दौरान हुए झड़प के बाद आईसीसी ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए दोषी पाया था.

इशांत बनाम कामरान

इशांत बनाम कामरान
साल 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक टी 20 मैच में इशांत और अकमल के बीच गंभीर नोक-झोक हो गई. पहले नो-बॉल पर ऑउट करने के बाद शर्मा ने अकमल को लगभग अगली ही गेंद पर ऑउट कर दिया और इसने दोनों के बीच जबानी जंग शुरु कर दी.

मोरे बनाम मियांदाद

साल 1992 में भारत और पाकिस्तान पहली बार विश्व कप में एक दूसरे से आमने-सामने आए थे. पहले ही मुकाबले में प्रशंसकों को एक अजीब सा मंजर देखने को मिला. मियांदाद ने किरन को परेशान करने के लिए उनके सामने छलांग लगा दी और वो फिर कुछ ही गेंदों में आउट हो गए. पाकिस्तान को इस मैच में हार झेलनी पड़ी थी.

इंजमाम बनाम फैंस

इंजमाम बनाम फैंस
भारत और पाकिस्तान के बीच सहारा कप के मैच के दौरान एक भारतीय फैन शिव कुमार थिंद लगातार इंजमाम को आलू बुला रहे थे. इंजमाम इस स्लेजिंग को पचा नहीं पाए और हाथ में बल्ला लेकर सीधे प्रशंसक पर हमले के प्रयास में स्टैण्ड में घुस गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details