दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PAK से भिड़ने मैनचेस्टर पहुंची टीम इंडिया, देखें वीडियो - ind vs pak

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2019 का मैच खेला जाएगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया मैनचेस्टर पहुंच चुकी है.

india

By

Published : Jun 15, 2019, 8:18 AM IST

मैनचेस्टर : 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने के लिए क्रिकेट फैंस बेहद उत्साहित हैं. ऐसे में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए अपनी पूरी तैयारियों के साथ टीम इंडिया मैनचेस्टर पहुंच चुकी है. आपको बता दें कि मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड स्टेडियम में उक्त मैच खेला जाएगा.

बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें टीम इंडिया मैनचेस्टर पहुंच चुकी है. वे शुक्रवार को ही मैनचेस्टर पहुंच चुके हैं. उस वीडियो में लगभग हर खिलाड़ी नजर आ रहा है, विराट कोहली, एमएस धोनी, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और भी कई खिलाड़ी इसमें नजर आ रहे हैं.आपको बता दें कि टीम इंडिया का विश्व कप अभियान अब तक अच्छा गया है. उनके तीन मैच हो चुके हैं जिसमें से उन्होंने दो में जीत हासिल की है और एक मैच बारिश में धुल गया था. अब चौथा मैच वे पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे. टीम पाकिस्तान के चार मैच हो चुके जिसमें से उन्होंने केवल एक में ही जीत हासिल की है, दो में हारे और एक मैच में बारिश ने पारी फेर दिया.
मैनचेस्टर यूनाइटेड के ग्राउंड पर टीम इंडिया

यह भी पढ़ें- भारत को पहले बार विश्व कप में हराने के लिए नेट्स पर पसीना बहा रही है PAK टीम, देखें वीडियो

टीमें-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक wk), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा.

पाकिस्तान: शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, हरिस सोहेल, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, असद अली, इमाद वसीम, फखर जमान, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details