ऑकलैंड : टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद शानदार रही. मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो के बीच पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हुई.
NZvsIND : न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में भारत को दिया 204 रनों का लक्ष्य
न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए हैं. कप्तान केन विलियमसन ने 26 गेंद में 51 रन की पारी खेली.
Team India
मार्टिन गप्टिल ने 19 गेंद में 30 रन बनाए. वहीं कोलिन मुनरो ने 42 गेंद में 59 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. कीवी कप्तान केन विलियमसन ने 26 गेंद में 51 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए.
रॉस टेलर ने 27 गेंद में 54 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और शिवम दूबे को 1-1 विकेट मिला.
Last Updated : Feb 18, 2020, 5:46 AM IST