धर्मशाला: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले पहले मैच के लिए आयोजनस्थल पर जाते समय मास्क पहने हुए दिखाई दिए.
चहल ने मंगलवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें वह धर्मशाला जाते समय मास्क पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के खतरों को देखते हुए चहल ने यह मास्क पहना है.
युजवेंद्र चहल इंस्टाग्राम स्टोरी दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर भारत पहुंचने से पहले ही यह कह चुके हैं कि वे मैच जरूर खेलेंगे, लेकिन खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगे. उन्होंने कहा था कि कोरोनावायरस के डर के कारण उनकी टीम के खिलाड़ी हाथ मिलाने के रिवाज से बचने की कोशिश करेंगे.
इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी श्रीलंकाई दौरे पर खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने का फैसला किया है.
आपको बता दे कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 12 मार्च को होने वाले एक दिवसीय मैच में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीम मंगलवार को एयरपोर्ट पहुंची. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री शाम तक आएंगे. वहीं, एयरपोर्ट पहुंचने पर एचपीसीए के पदाधिकारियों ने दोनों टीमों का जोरदार स्वागत किया.
साउथ अफ्रीका टूर ऑफ इंडिया भारतीय टीम के स्वागत के लिए जहां लोगों की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन इस बार कम ही लोग कोरोना वायरस के चलते नजर आए. वहीं ,खिलाड़ी भी प्रशंसकों से दूरी बनाते ही दिखे. दोनों टीमें बुधवार को नेट प्रैक्टिस करेंगे. भारतीय टीम सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक तो साउथ अफ्रीका 2 बजे से शाम 5 बजे तक अभ्यास करेगी.
दक्षिण अफ्रीका को 12 मार्च से भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में होगा. भारत ने धर्मशाला में अब तक चार वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसने दो जीते और दो हारे हैं. धर्मशाला में तेज पिच है और इससे ज्यादा स्कोर बनने की संभावना है.