ढाका : बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर तमीम इकबाल और उनकी पत्नी आएशा सिद्दीकी के घर 19 नवंबर को एक बेबी गर्ल ने जन्म लिया है. इस बात की जानकारी खुद क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. इतना ही नहीं उन्होंने बेटी का नाम भी रख दिया. उन्होंने बेटी का नाम अलिश्बा इकबाल खान है.
स्टार ओपनर तमीम इकबाल दूसरी बार बने पिता, घर आई लक्ष्मी - स्टार ओपनर तमीम इकबाल
तमीम इकबाल और उनकी पत्नी आएशा सिद्दीकी के घर एक नन्ही परी आई है. दोनों दूसरी बार माता-पिता बने हैं. आएशा की डिलिवरी बैंकॉक में हुई है.
TAMIM
यह भी पढ़ें- ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट मैच के सपने देख रहे हैं अजिंक्य रहाणे
आपको बता दें कि आएशा और तमीम दूसरी बार माता-पिता बने हैं. बैंकॉक के बंरंग्रेड इंटरनेशनल हॉस्पिटल में आएशा की डिलिवरी हुई थी. वे पहली बार साल 2016 में माता-पिता बने थे. इकबाल ने फेसबुक पर एक कार्ड पोस्ट किया जिस पर लिखा था- हेलो! मैं एक लड़की हूं. मिस अलिश्बा इकबाल खान.