दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्टार ओपनर तमीम इकबाल दूसरी बार बने पिता, घर आई लक्ष्मी - स्टार ओपनर तमीम इकबाल

तमीम इकबाल और उनकी पत्नी आएशा सिद्दीकी के घर एक नन्ही परी आई है. दोनों दूसरी बार माता-पिता बने हैं. आएशा की डिलिवरी बैंकॉक में हुई है.

TAMIM

By

Published : Nov 19, 2019, 1:25 PM IST

ढाका : बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर तमीम इकबाल और उनकी पत्नी आएशा सिद्दीकी के घर 19 नवंबर को एक बेबी गर्ल ने जन्म लिया है. इस बात की जानकारी खुद क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. इतना ही नहीं उन्होंने बेटी का नाम भी रख दिया. उन्होंने बेटी का नाम अलिश्बा इकबाल खान है.

तमीम इकबाल और उनकी पत्नी
बांग्लादेशी ओपनर भारत के खिलाफ जारी सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने इसके लिए निजी कारण बताए थे और घर पर अपनी पत्नी के साथ वक्त बिताया था. कहा जा रहा है कि वे कोलकाता में होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट का भी हिस्सा नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें- ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट मैच के सपने देख रहे हैं अजिंक्य रहाणे

आपको बता दें कि आएशा और तमीम दूसरी बार माता-पिता बने हैं. बैंकॉक के बंरंग्रेड इंटरनेशनल हॉस्पिटल में आएशा की डिलिवरी हुई थी. वे पहली बार साल 2016 में माता-पिता बने थे. इकबाल ने फेसबुक पर एक कार्ड पोस्ट किया जिस पर लिखा था- हेलो! मैं एक लड़की हूं. मिस अलिश्बा इकबाल खान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details