दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला टी20 वर्ल्डकप फाइनल: जानिए MCG में कैसा है मौसम और पिच का मिजाज

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला वर्ल्डकप का फाइनल मैच खेला जाना है लेकिन उससे पहले आइए आपको बताते है मेलबर्न के मौसम का हाल.

MCG REPORT
MCG REPORT

By

Published : Mar 8, 2020, 10:44 AM IST

Updated : Mar 8, 2020, 11:08 AM IST

मेलबर्न:आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप का खिताबी मुकाबला आज (8 मार्च) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए सेमीफाइनल मैच में बारिश ने मैच को रद्द कर दिया और दूसरे सेमीफाइनल में भी बारिश ने खलल डाला, लेकिन फाइनल मैच को लेकर फैन्स के लिए खुशखबरी है.

ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम की कप्तान

मेलबर्न में फिलहाल बारिश की आशंका नहीं है. यहां का तापमान 10 से 24 डिग्री के बीच रह सकता है. एमसीजी की पिच बैटिंग के लिए अच्छी रहने की उम्मीद है लेकिन शुरू में फास्ट बोलर्स को मदद सकती है.

एमसीजी का मौसम

हालांकि, सिर्फ मेलबर्न ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया की सभी पिचें पेस के अनुकूल मानी जाती हैं, लेकिन इसके बावजूद भारतीय स्पिनर पूनम ने वहां अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और 8 विकेट चटकाए हैं.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उम्मीद, महिला टी20 फाइनल में नीले रंग में रंगेगा MCG

रिकॉर्ड की बात करें तो यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 4 महिला टी20 इंटरनैशनल मैच जीते हैं. अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया की आमरे सामने की टक्कर की बात की जाए तो कुल 19 मुकाबले हुए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 13 में जीत दर्ज की है जबकि भारत ने 6 मैच जीते हैं.

ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम की कप्तान

भारतीय टीम ने पहली बार आसीसी टी20 वर्ल्डकप के फाइनल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. भारतीय टीम ने इससे पहले तक तीन बार 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.

भारत महिला टीम:

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, जेमिमाह रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, हस्तिकर घोष.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम:

एलिसा हेली, बेथ मूनी, मेग लैनिंग, जेस जोनासेन, एशलेघ गार्डनर, रशेल हेन्स, निकोला केरी, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, डेलिसा किमिसन, मेगन शुट्ट, मौली स्ट्रानो, एरिन बर्न्स सदरलैंड.

Last Updated : Mar 8, 2020, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details