मेलबर्न:आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप का खिताबी मुकाबला आज (8 मार्च) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए सेमीफाइनल मैच में बारिश ने मैच को रद्द कर दिया और दूसरे सेमीफाइनल में भी बारिश ने खलल डाला, लेकिन फाइनल मैच को लेकर फैन्स के लिए खुशखबरी है.
मेलबर्न में फिलहाल बारिश की आशंका नहीं है. यहां का तापमान 10 से 24 डिग्री के बीच रह सकता है. एमसीजी की पिच बैटिंग के लिए अच्छी रहने की उम्मीद है लेकिन शुरू में फास्ट बोलर्स को मदद सकती है.
हालांकि, सिर्फ मेलबर्न ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया की सभी पिचें पेस के अनुकूल मानी जाती हैं, लेकिन इसके बावजूद भारतीय स्पिनर पूनम ने वहां अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और 8 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उम्मीद, महिला टी20 फाइनल में नीले रंग में रंगेगा MCG
रिकॉर्ड की बात करें तो यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 4 महिला टी20 इंटरनैशनल मैच जीते हैं. अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया की आमरे सामने की टक्कर की बात की जाए तो कुल 19 मुकाबले हुए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 13 में जीत दर्ज की है जबकि भारत ने 6 मैच जीते हैं.