दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मैच में पेरी का खेलना तय नहीं - एलिस पेरी

आईसीसी महिला टी-20 विश्व में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लग सकता है. ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी ने रविवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया. बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में पेरी चोटिल हो गई जिसके बाद उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरना संदेह में है.

Ellyse Perry, T20 World Cup
Ellyse Perry

By

Published : Mar 1, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 1:59 AM IST

मेलबर्न : न्यूजीलैंड के साथ होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के करो या मरो के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी का खेलना तय नहीं है. कंधे की चोट से पहले से ही परेशान ऑलराउंडर पेरी गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ जीत के दौरान अपने कूल्हे को भी चोटिल कर बैठी.

ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया को लग सकता है बड़ा झटका

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने कहा कि टीम प्रबंधन चाहता है कि पेरी इस अहम मुकाबले में खेले और अगर हालात ठीक रहे तो वो जरूर खेलेंगी.

लेनिंग ने कहा, "हम पेरी के सम्बंध में कोई भी फैसला कल ही ले सकेंगे. अभी टीम प्रबंधन उनके खेलने को लेकर आशान्वित है." पेरी रविवार को टीम के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुईं.

सोमवार को होगा मुकाबला

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से मौजूदा चैम्पियन और दुनिया की नम्बर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप से बाहर होना पड़ सकता है. अगर ऐसा हुआ तो ये टूर्नामेंट के इतिहास में पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलियाई टीम नॉकआउट से पहले ही बाहर हो जाएगी. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप ए का आखिरी मुकाबला सोमवार को मेलबर्न में खेला जाएगा.

Last Updated : Mar 3, 2020, 1:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details