साउथैम्पटन: वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से एजेस बाउल पर शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स को टीम के नियमित कप्तान जो रूट की तरफ से संदेश मिला है.
गौरतलब है कि रूट बच्चे के जन्म के कारण तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह स्टोक्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
स्टोक्स के हवाले से लिखा है, "मुझे ज्यादा सलाह नहीं दी गई है, हालांकि इधर-उधर से कई तरह के विचार सामने आ रहे हैं."
स्टोक्स ने कहा, "कल जब मैंने अपना फोटो शूट खत्म किया तब मुझे अपने लिए सबसे अच्छा संदेश मिला. रूट ने मुझे संदेश भेजा था जिसमें लिखा था, 'अपने तरीके से खेलो."
पहली बार कप्तानी करने जा रहे स्टोक्स ने कहा कि वह टीम के अनुभवी खिलाड़ियों से सलाह लेते रहेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि रूट भी उनके लिए घर से उपलब्ध होंगे.
उन्होंने कहा, "मैं दूसरे लोगों से सलाह लेने में हिचकिचाऊंगा नहीं। और रूट यहां नहीं हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उनका उपयोग नहीं करूंगा"
इंग्लैंड के 81वें टेस्ट कप्तान बनने जा रहे स्टोक्स ने कहा, "रूट काफी खुले इंसान हैं और वह दूसरे खिलाड़ियों सलाह लेते रहते हैं इसलिए अगर मैं ऐसा नहीं करूंगा तो यह वेबकूफी होगी. हमारी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं और अगर मैं उनसे बात नहीं सीखूंगा तो यह अच्छा नहीं होगा."
बेन स्टोक्स ने अब तक इंग्लैंड के लिए 95 वनडे खेले है. जिसमें उन्होंने 40.64 की औसत के साथ 2682 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 20 अर्धशतक लगाए है. उन्होंने वनडे में 70 विकेट भी झटके है. इसके अलावा स्टोक्स ने 63 टेस्ट और 26 टी-20 मैचों में भी इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें क्रमश उन्होंने 4056 और 305 रन बनाए है. टेस्ट में उन्होंने 147 विकेट झटके है जबकि टी-20 में उन्हें अब तक 14 विकेट ही हासिल हुए है.