दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप 2011 फाइनल में धोनी की एंट्री आज भी याद है : मंधाना

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपने 'प्रेरणादायक' विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की, जिन्होंने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की.

By

Published : Aug 17, 2020, 3:39 PM IST

Star Indian batswoman Smriti Mandhana
Star Indian batswoman Smriti Mandhana

नई दिल्ली : बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मंधाना ने कहा, "मुझे अभी भी याद है कि 2011 विश्व कप फाइनल में माही सर जिस तरह से बल्लेबाजी करने के लिए निकले थे, उनके चेहरे पर आत्मविश्वास कुछ ऐसा था, जिससे मैं प्रेरित हुई."

धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. धोनी ने 2007 में टी 20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. 39 साल के धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी ने पिछले साल जुलाई में विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद से एक भी मैच नहीं खेला था.

विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह

मंधाना ने कहा, " मुझे यकीन है कि उन्होंने अपने आसपास के सभी लोगों को एक बेहतर क्रिकेटर बनने के लिए प्रेरित किया है और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वह एक बेहतर इंसान हैं. आपके योगदान के लिए शुक्रिया धोनी सर."

भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह

शनिवार को धोनी ने इंस्टाग्राम पर संन्यास की घोषणा की थी. धोनी ने एक वीडियो साझा किया और पोस्ट को कैप्शन दिया, "आज रात 7:29 बजे के बाद मुझे रिटायर समझा जाए. आप सभी के प्यार और समर्थन का शुक्रिया." अपनी लाजवाब कप्तानी और 'फिनिशिंग' के हुनर से महानतम क्रिकेटरों में शुमार दो बार के विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर पिछले एक साल से उनके भविष्य को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details