दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BBL में नहीं खेलेंगे स्टीव स्मिथ, बताई ये वजह - स्टीव स्मिथ news

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उन्होंने बायो बबल के विपरीत प्रभाव को देखकर यह फैसला लिया है कि वे आगामी बिग बैश लीग में नहीं खेलेंगे.

Steve Smith
Steve Smith

By

Published : Oct 30, 2020, 8:23 PM IST

अबू धाबी :ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि बायो स्कोयर माहौल में और समय बिताने से बचने के लिए वह आगामी बिग बैश लीग में नहीं खेलेंगे.

स्मिथ समेत ऑस्ट्रेलिया के कई स्टार क्रिकेटर अगस्त से बायो बबल में रह रहे हैं. पहले इंग्लैंड दौरे पर और उसके बाद से यूएई में सितंबर से आईपीएल में वे जैव सुरक्षित माहौल में हैं.

बिग बैश लीग

स्मिथ ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो कोई गुंजाइश ही नहीं है."

डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस भी इस साल बीबीएल से बाहर रह सकते हैं. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्मिथ ने कहा कि उन्होंने बायो बबल के विपरीत प्रभाव को देखकर यह फैसला लिया है जिसमें लंबे समय तक परिवार से दूर रहना शामिल है.

स्टीव स्मिथ

उन्होंने कहा, "अभी तो बबल्स की शुरूआत है. पता नहीं कि यह कितने दिन तक चलेगा. चयन को लेकर सवाल तो होंगे. यदि कोई लंबे समय तक बबल में रहने के कारण छुट्टी लेता है और उसकी जगह आकर कोई अच्छा खेलता है तो क्या उसे अपनी जगह वापिस मिलेगी."

स्मिथ ने कहा कि बायो बबल के भीतर रहने की मानसिक परेशानियां झेलने के बाद खिलाड़ी को कुछ समय सामान्य जिंदगी बितानी जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details