सिडनी :स्टीव स्मिथ ने रविवार को भी भारत के खिलाफ शतक जमाया और ऑस्ट्रेलिया को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. स्मिथ ने कहा कि डेविड वॉर्नर और कप्तान एरॉन फिंच की सलामी जोड़ी ने टीम को जिस तरह की शुरुआत दी उससे शतक बनाने में मदद मिली. स्मिथ ने 64 गेंदों पर 104 रनों का पारी खेली. पहले वनडे में भी उन्होंने 105 रन बनाए थे. वह भारत के खिलाफ लगातार तीन वनडे में तीन शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. इन दोनों पारियों से पहले स्मिथ ने इसी साल जनवरी में बेंगलुरू में भारत के खिलाफ 131 रन बनाए थे.
मैन ऑफ द मैच चुने गए स्मिथ ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि आखिरी पारी में मैं लॉन्ग ऑन पर आउट हुआ था, एक करीबी एलबीडब्ल्यू भी था. मैंने आज मौके नहीं दिए. मैं पहली ही गेंद से अच्छा महसूस कर रहा था. फिंच और वॉर्नर ने हमें एक बार फिर अच्छी शुरुआत दी. इससे मुझे आखिरी में तेजी से रन बनाने में मदद मिली. बीते दो मैचों में से इन दोनों ने हमें अच्छी शुरुआत दी है."