सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है वह इस बार इंग्लैंड में पिछले साल हुए अपने घेराव को मिस करेंगे. इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम रविवार को चार्टर्ड फ्लाइट से रवाना हो गई.
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने स्मिथ के हवाले से लिखा है, "मुझे वहां बल्लेबाजी करना पसंद है, लेकिन दुर्भाग्यवश इस बारे मुझे उकसाने और प्रेरित करने के लिए दर्शक नहीं होंगे."
उन्होंने कहा, "इंग्लैंड ने जो टेस्ट मैच खेले हैं वो मैंने देखे हैं. और हम जानते हैं कि उनका सीमित ओवरों में प्रदर्शन बीते कुछ वर्षों में शानदार रहा है. यह शानदार सीरीज होने वाली है."
पिछले साल तब स्मिथ दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के कारण लगे 12 महीने के निलंबन के बाद टेस्ट वापसी में वहां खेले थे तो इंग्लैंड के फैन्स ने उनकी खिल्ली उड़ाई थी. उन्होंने इस प्रतिक्रियाओं से प्रेरणा लेकिर उस साल एशेज सीरीज में 110 के औसत से 774 रन बनाए थे. इससे पहले इंग्लैंड में ही खेले गए विश्व कप में भी वह अच्छा करने में सफल रहे थे.
इस साल हालांकि कोविड-19 के कारण मैच बायो सिक्योर बबल में खेले जाएंगे और इसी कारण दर्शक स्टेडियम में नहीं आएंगे.
इंग्लैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा चार सितंबर से आठ सितंबर तक होने वाली तीन मैचों की टी-20 मैचों की सीरीज से शुरू होगा. इसके बाद 11 सितंबर से 16 सितंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. टी-20 सीरीज साउथैम्पटन के एजेस बाउल में खेली जाएगी जबकि वनडे सीरीज मैनचेस्ट के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेली जाएगी.
ऑस्ट्रेलिया से पहले वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड का दौरा किया था और दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज हुई था. इसके अलावा इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज भी आयोजित की गई थी. फिलहाल इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट चल रहा है.
इंग्लैंड दौरे के रवाना होते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी यह सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमों के आईपीएल के अनुबंधित खिलाड़ी यूएई जाएंगे जहां 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन होना है. यह खिलाड़ी पहले से ही जैविक सुरक्षा वातावरण में खेलने के कारण यूएई पहुंचने के साथ ही अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ जाएंगे और इन्हें क्वारंटाइन में नहीं रहना होगा.